नीमच सिटी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नीमच सिटी स्थित पैराडाइज पब्लिक स्कूल में भी गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में दूसरे दिन एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया।
शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालक बालिकाओं द्वारा नृत्य संगीत का एवं नाटिका का मंचन किया गया।
बच्चों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य गीतों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न आकर्षक स्वांग रच कर आए थे जो की बहुत सुंदर लग रहे थे।
सभी स्कूली बच्चे आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
पैराडाइज पब्लिक स्कूल नीमच सिटी के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीमच के वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राकेश किलोरिया वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद प्रतिनिधि केदार राठौर वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद रामचंद्र धनगर विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल के प्रिंसिपल वरिष्ट गुरु जी लक्ष्मी नारायण जी नागदा ने किया। ज्ञात रहे वरिष्ठ
शिक्षक लक्ष्मी नारायण नागदा के नेतृत्व में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है और उनके स्कूल के बच्चों को सर्वगुण संपन्न बनाया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं लगभग सभी स्कूली बच्चों को भी उपहार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में आभार स्कूल संचालक संजय नागदा ने माना।
सांस्कृतिक कार्यक्रम सफल रहा।