KHABAR:- गांधी पुण्यतिथि पर आयोजन संपन्न,समाजिक न्याय, धार्मिक सौहार्द बंधुत्व के लिए निकली संविधान यात्रा, गांव चौपाल स्कूलों में राष्ट्रपिता गांधी को किया याद, पढ़े खबर

MP44 NEWS January 31, 2024, 5:53 pm Technology

मनासा । क्षेत्र में गांधी विचार को लेकर काम कर रही संस्था " गांधी 150" गांधी विचार मंच द्वारा 30 जनवरी गांधी शहादत दिवस पर तहसील मनासा में संविधान यात्रा निकाली गई व महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई. यात्रा में गांव , स्कूलों , चौपालों व नुक्कड़ो पर गांधी विचारो और शहादत को याद किया गया साथ ही संविधान की प्रस्तावना का वितरण, जगह जगह सामूहिक वाचन भी किया गया एवं गांधी के सत्य अहिंसा और स्वराज्य की अवधारणा पर लोगों के बीच संवाद किया गया। साथ ही महात्मा गांधी की शहादत को याद करते हुए दो मिनिट का मौन भी रखा गया. यात्रा की शुरुवात में गांव बरथून गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा गांव के लोगों ने की। गांव के पूर्व सरपंच दिनबंधु बैरागी द्वारा उनके कार्यकाल में गांधी प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्मृति चिन्ह एवम ’हम भारत के लोग’ पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । साथ ही जिन जिन महानुभावों ने गांधी चबूतरा प्रतिमा के लिए अपनी जमीन दान की उनका भी सम्मान किया गया ।गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल मंडलोई ने संविधान यात्रा के उद्देश्य, गांधी विचार आज की जरूरत पर प्रकाश डाला। इस प्रार्थना सभा को मनासा के वरिष्ठ समाजसेवी महेश मालिक , मानवाधिकार आयोग के पूर्व सदस्य व प्रसिद्ध रंगकर्मी विजय बैरागी अधिवक्ता एवं अपर लोक अभियोजक गुलाब सिंह चंद्रावत, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र उपाध्याय ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन गांधी 150 के कार्यक्रम संयोजक महेश नंदवाना ने किया। इसके पश्चात संविधान यात्रा प्रारंभ हुई जो गांव महागढ़ पंहुची। महागढ़ में मुख्य बाजार व चौराहे पर संविधान की प्रस्तावना का वितरण वाचन किया गया। इसके पश्चात् मनासा कारगिल चौराहा स्थित अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में कार्यकर्म का अयोजन हुआ यहां नौजवान सभा के प्रतिनिधि यश लोहार ने संविधान की शपथ दिलाई। संविधान यात्रा का गांव भाटखेड़ी में शारदा विद्या निकेतन, विद्यासागर स्कूल के बच्चों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया यहां बच्चों के बीच कविताओं, गीतों के माध्यम से संविधान व गांधी विचार पर संवाद हुआ इस अवसर पर इन संस्थाओं के प्रमुख क्रमशः कमलेश पाटीदार एवं रामचंद्र पाटीदार ने इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। संविधान यात्रा के गांव परदा पहुंचने पर वह स्थानीय लोगों के बीच प्रस्तावना वितरण वी वाचन किया गया । यात्रा का समापन आदिवासी बहुल गांव खेलड़ी में हुआ स्थानीय लोगों और बच्चों के बीच सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ यहां देश के प्रसिद्ध आर्टिस्ट व बीबीसी लंदन से पुरस्कृत मदन राठौर ने इस यात्रा की अगवानी की । इसके पश्चात पगत में संगत स्नेह भोज के साथ संविधान यात्रा का समापन हुआ । विश्व बंधुत्व आर्थिक सामाजिक न्याय व संविधान के उद्देश्यों, गांधी विचार को लेकर निकली इस यात्रा में क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इसमें शिक्षाविद श्याम शालवी, दलित नेता जगदीश मालवीय, समरथ चोरडिया, नितेश मालवीय, अल्पसंख्यक समुदाय के नेता समाजसेवी अयूब खान, ब्राह्मण समाज के अनिल पुरोहित, गांधीवादी युवा गौरव तिवारी, नौजवान सभा नीमच के यश लोहार, ललित माहेश्वरी, प्रेमसिंग रावत, हरिदास बैरागी कुकड़ेश्वर, नीमच के युवा मोर्चा के दिनेश लोहार, निखिल चौहान, साहिल शेख उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });