KHABAR:- परित्यागता, तलाकशुदा, विधवा दिव्यांगजनों का एतिहासिक परिचय सम्मेलन संपन्न, 11 जोड़ों ने अपने जीवनसाथी का किया चयन, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 1, 2024, 11:55 am Technology

नीमच31जनवरी दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान एवं प्रेरणा मुकबधिर संघ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार 31 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला चिकित्सालय के सामने रेड क्रॉस सभागार भवन में सभी श्रेणी वर्ग के दिव्यांगजन युवक यूवतियों का विवाह युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि दिव्यांगों को सहायता की नहीं आत्म संबल की आवश्यकता होती है। राज्य सरकार की योजना के माध्यम से सभी दिव्यांग साथियों को आवश्यकता अनुसार सहयोग किया जाएगा। आयोजक टीम ऐसे अनूठे दिव्यांग परिचय सम्मेलन आयोजन के लिए साधुवाद की पात्र है। जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान, उत्तरांचल ,हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित देशभर से दिव्यांग परिचय सम्मेलन में सहभागी बने हैं नीमच नगर के लिए गौरव की बात है। संस्था को जब भी आवश्यकता होगी तो शासन के माध्यम से उचित सहयोग प्रदान किया जाएगा। सामाजिक न्याय सुरक्षा विस्तारअधिकारी विनीत दुबे, उपस्थित थे।दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम प्रकाश बल्दवा ने कहा कि यदि सम्मेलन में उपस्थित जितने युवक युवतियों का आपस में रिश्ता तय हो जाता है तो उनका विवाह सरकारी योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह में करवाने का पूरा प्रयास करवाया जाएगा।प्रयास रहेगा कि बसंत पंचमी पर ही यह विवाह हो जाए। प्रेरणा मुकबधिर संघ अध्यक्ष खुमान कुंवर भारद्वाज मंचासीन थी। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर प्रज्वलित कर किया गया। इसअवसर पर योग प्रशिक्षक गुणवंत गोयल ,जैन दिवाकर विचार मंच की अध्यक्ष रानी राणा, संगिनी उड़ान की अध्यक्ष अनीताआंचलियां ,उपाध्यक्ष , समता मारू, आदि समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम समापन समारोह में शीघ्र ही विवाह के परिणय सूत्र में बंधन बंधने के लिए जीवनसाथी का चयन होने वाले योग्य युवक यूवतियों का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेविका रानी राणा ने कहा कि सभी सकारात्मक सोच के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करें।शासन द्वारा जो भी सहायता होगी प्रशासन के अधिकारियों के माध्यम से उन्हें दिलाई जाएगी ।समाजसेवी संगठनों के माध्यम से भी जो भी सहायता की आवश्यकता होगी सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में जीवन तिवारी ने जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं अपर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा प्रेषित संदेश का प्रसारण किया जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ इन दिव्यांगो के विवाह में शासन द्वारा प्रदान किया जाएगा। निःशुल्क विवाह आयोजन में सभी नव चयनित विवाह के लिए योग्य युवक यूवतियों को विवाह में सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मंदसौर से आए एडवोकेटदिनेश चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि मंदसौर में भी शीघ्र ही इस प्रकार का एक आयोजन किया जाएगा। इसअवसर पर सामाजिक न्याय विभाग की शबाना मैडम रेड क्रॉस के मूकबधिर शिक्षक मुकेश शर्मा, पार्षद दुर्गा शंकर भील , रेखा जाटव ,राधा चौधरी आदि विभिन्न समाज के समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नशा मुक्ति केंद्र के सुनील तिवारी ,खुमान कुंवर भारद्वाज जीवन तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर फूलों से रंगोली सजाई गई। परिचय सम्मेलन सभागार के बाहरअस्थि बाधित एवं मुखबधिर के पंजीयन के लिए अलग-अलग स्टॉल स्थापित की गई थी।सभी को निःशुल्क भोजन प्रदान किया गया था। देश भर से आए लगभग 100से अधिक युवक युवतियों ने पंजीयन कराया था,300से अधिक लोग सहभागी बने। कार्यक्रम का आभार राम प्रकाश बल्दवा ने व्यक्त किया। ... इन्होंने किया जीवनसाथी का चयन, ... इंदिरा यादव विमल यादव नीमच, संगीता चौधरी रामपुरा चमन लाल छोटी सादड़ी, रोशनी यादव नीमच ताराचंद यादव गिरदोडा, सोनू उज्जैन,कमलेश मंदसौर, कमलेश फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, यशपाल भरतपुर, अर्चना नीमच(विधवा), देवेंद्र पप्पु पीथमपुर, दिव्या भोपाल, मोहन डांगी कुंडला, नेहा पाटीदार प्रतापगढ़ राकेश पाटीदार बरुखेड़ा नीमच, निखिल यादव गिरदोडा भावना यादव गिरदोडा, दीपिका यादव नीमच संजय यादव नीमच, रवि यादव नीमच दीपिका उदयपुर राजस्थान, प्रिया यादव नीमच मनीष भीलवाड़ा, सहित 11जोडो अपना जीवन साथी पसंद कर चयन किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });