KHABAR:-संकल्प वृद्धाश्रम भोपाल के शुभारंभ उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 3, 2024, 1:38 pm Technology

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से संकल्प वृद्धाश्रम का शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे भोपाल अवधपुरी में संपन्न हुआ। ( कृपया अवगत होना चाहे की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा IPOP योजना अंतर्गत जिला भोपाल में वृद्धाश्रम केंद्र की स्थापना हेतु हमारी संस्था का चयन किया गया है !) जिसका उदघाटन माननीय विश्वास सारंग मंत्री मध्यप्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशेष अतिथि के रूप में कथावाचक महाभागवत पंडित प्रदीप मिश्रा, सीहोर वाले की माता सीता देवी मिश्रा उपस्थित रहीं ! ! बड़ों की सेवा करना हमारा परम धर्म होना चाहिए-मंत्री विश्वास सारंग वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य सुविधा से लेकर तमाम प्रकार की सुविधाएं हमारे बुजुर्गो को यहां मिल सकेगी- सीतादेवी मिश्रा भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित अवधपुरी में संकल्प वृद्धाश्रम का शुभारंभ शुक्रवार को नगर के वरिष्ठजनों के साथ प्रदेश के सहकारिता खेल मंत्री विश्वास सारंग और विशेष अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की माता सीतादेवी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वरिष्ठजन मनोचिकित्सक डा. आरके पचौरी, विठलेश सेवा समिति की ओर से समीर शुक्ला, जितेन्द्र तिवारी और मनोज दीक्षित मामा भी उपस्थित थे। शुभारंभ के साथ ही वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को प्रवेश दिया गया। इन वृद्धजनों का वरिष्ठजनों ने पुष्पहार एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी वृद्धजनों से मंत्री सारंग ने कहा कि उन्हें यहां किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। विशेष अतिथि मिश्रा ने कहा कि बड़ों की सेवा करना हमारा परम धर्म होना चाहिए। असहाय और गरीबों के लिए किया गया दान कभी निष्फल नहीं जाता। निस्वार्थ भाव से की गई मानव सेवा, सम्मान का हकदार बनाती है। उन्होंने कहा कि संकल्प वृद्धाश्रम के संचालक राहुल सिंह, संस्थापक वीपी सिंह, विमला सिंह और निशा सिंह ने राजधानी के पास सीहोर में भी आश्रम की संस्थापना की है, इस आश्रम में करीब दो दर्जन से अधिक बुजुर्गों को नियमित रूप से भोजन, उपचार सहित सभी सुविधा मिल रही है। किसी भी प्रकार का कष्ट इन बुजुर्गों को नहीं है। शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिल्ली के सहयोग से भोपाल में संकल्प वृद्धाश्रम का शुभारंभ हुआ है। भारत सरकार द्वारा आइपीओपी योजना अंतर्गत जिला भोपाल में इस केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। अभी तो किराए के भवन में है, लेकिन आगामी दिनों में इन वृद्धों के लिए संचालक सिंह की 12 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर भव्य भवन का निर्माण भी किया जाएगा। वृद्धाश्रम में रहने वाले हर किसी की अपनी एक अलग कहानी है विशेष अतिथि मिश्रा ने कहा कि वृद्धाश्रम में रहने वाले हर किसी की अपनी एक अलग कहानी है, कुछ लोग जहां उनको अकेला छोडऩे के लिए पूरी तरह अपने बच्चों को जिम्मेदार ठहराते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जो इसे होनी का नाम दे देकर दूर से ही सही उन्हें मन ही मन आशीर्वाद देते हैं। हम सभी को ऐसा प्रयास करना चाहिए कि हमारे घर के बुजुर्गो को वृद्धा आश्रम की आवश्यकता नहीं पड़े। वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य सुविधा से लेकर तमाम प्रकार की सुविधाएं हमारे बुजुर्गो को यहां मिल सकेगी। कार्यक्रम के दौरान डीआइजी जेल एमआर पटेल आदि उपस्थित थे। इस मौके पर राहुल सिंह ने कहा कि हमारी सदा यही मंशा रही कि सभी जन अपने परिवार के साथ घर पर ही सुखपूर्वक रहे।लेकिन आज का माहौल खराब है लोग त्रस्त हैं, परेशान है घरहीन है। अतः ऐसे लोगों के लिए ही हमने यह व्यवस्था करी है ताकि लोग यहाँ आएं और सुख पूर्वक रह सके। इस मौके पर एमजीएम स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गायन हुआ।वृद्धाश्रम का शुभारंभ-वरिष्ठजनों की उपस्थिति में वृद्धाश्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर डॉ आरके बैरागी,( मनोचिकित्सक )डीआईजी जेल एमआर पटेल, पार्षद राव , अशोक वाणी आदि उपस्थित रहे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });