नीमच 10 फरवरी( केबीसी न्यूज़ ) जिले में संचालित 108 एंबुलेंस एक बार फिर बच्चे की किलकारी से गूंज उठी, 108 के कर्मचारियों की सूझबूझ से गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जिन्हे नीमच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आशपुरा निवासी मनीषा पत्नी सूरजमल भील को प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन ने डायल 108 के माध्यम से सूचना दी। जिसके बाद पायलट अशोक कुमार और ईएमटी आशुतोष सिंह एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।
गर्भवती महिला को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले ही जाया जा रहा था कि मनीषा की प्रसव पीड़ा अत्याधिक बढ़ गई जिसके बाद गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा किया गया। बिना समय गवाए पायलट अशोक कुमार और ईएमटी
आसुतोष ने सूझबूझ का परिचय देते हुए डाक्टर से संपर्क किया। डाक्टर की सलाह के अनुसार प्रसव प्रक्रिया स्वजन की सहमति से शुरू की। कुछ ही क्षणों पश्चात महिला ने शिशु को जन्म दिया। बता दे कि यह पहला मौका नहीं है जब गर्भवती महिलाओं की एंबुलेंस में डिलीवरी करवानी पड़ी है। इससे पहले भी जिले में कई गर्भवती महिलाओं ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया है।