तकवा एज्युकेशन वेलफेयर सोसायटी एवं ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी, जिला यूनिट नीमच के संयुक्त तत्वाधान में तकवा पब्लिक स्कूल,
नीमच में दिनांक 10.02.2024 को सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैं, जिसमें गोमाबाई नेत्रालय,
नीमच की टीम द्वारा 300 से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। साथ तकवा पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के दांतों का चेकअप डाॅ. ऐमन फातिमा,
बीडीएस द्वारा किया गया। शिविर में सेवा प्रदान करने वाली गोमाबाई नेत्रालय की टीम व डाॅ. ऐमन फातिमा को सोसायटी द्वारा मोमेंटों प्रदान किया गये।