BIG_NEWS : नीमच जिले के इस क्षेत्र में पानी में तैरती मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस पहुंची मौके पर, ग्रामीणों की मदद से शव को ऐसे निकाला बाहर, तफ्तीश जारी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 6, 2022, 4:15 pm Technology

रामपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में मौजूद नदी में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। घटनाक्रम गुरूवार सुबह का रामपुरा थाना क्षेत्र के जन्नौद गांव का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यहां मौजूद रामखेड़ी की नदी (तिलसोई) में एक व्यक्ति की लाश पानी में तैरती दिखाई दी। ग्रामीणों की सूचना पर रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस की शुरूआती जांच में मृतक की पहचान रामलाल भील 45 निवासी ग्राम जन्नौद के रूप में हुई। फिर पुलिस ने पंचनामा तैयार किया और शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });