KHABAR:- जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप नवकार नीमच के चुनाव सम्पन्न, पढ़े खबर

MP44NEWS February 17, 2024, 4:21 pm Technology

नीमच । 17 फरवरी, श्री जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप नवकार नीमच के द्विवार्षिक चुनाव विगत दिनों सम्पन्न हुए । ग्रुप परिवार के संस्थापक अध्यक्ष गिरीराज सोनी निव्रतमान अध्यक्ष विनय पगारिया की उपस्थिति में अगले सत्र 2024-25 के लिये आशीष-सीटू नागोरी को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। ग्रुप का मिलन समारोह गोधाम बालाजी नीमच आयोजित किया गया। जिसमें ग्रुप के सदस्यों द्वारा गौधाम बालाजी गौशाला पर गायों को गुड की लाप्सी व चारा आहार‌ प्रदान किया गया एवं वहीं परिसर में पक्षियों को दाना भी दिया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर सचिव पद पर मनीष - सपना पोरवाल नवकार कोषाध्यक्ष प्रमोद - शशि भामावत को पद भार सौंपा। साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिये पंकज करणपूरिया, अंशुल सकलेचा, सहसचिव विमल गांधी, प्रचार मंत्री राजेश परमार, रजनीश पोरवाल, सोश्यल मिडीया - प्रभारी दिलीप छाजेड, परामर्श समिति - आशीष कच्छारा, विनय भामावत, मनीष मोगरा, अनिल मांदरेचा, पंकज भामावत, भोजन समिति - श्रीपाल कोठारी, सोहित पोरवाल, मानव सेवा समिति - शरद तलेसरा, मनीष सुराणा, दिलीप नागोरी, नितेश नांदेचा, सेन्ट्रल काउन्सिलिंग मेम्बर - पुष्पेन्द्र गांग एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया । महिला प्रतिनिधी - मैना बडोला, अंजु लोढा, उषा सोनी, सपना जैन नवकार, प्रियंका सकलेचा, त्रप्ति बाबेल शामिल है । शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार कर संगठन का गठन किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });