नीमच 18 फरवरी 2024,कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नीमच जिले में किए जा रहे नवाचार की आमजनों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। नीमच जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतो में आई लव ग्राम पंचायत के साइन बोर्ड सेल्फी पॉइंट के नाम से जाने जा रहे है।
ये सेल्फी पॉइंट पंचायत एवं सार्वजनिक स्थान पर लगाए गए हैं, जो कि प्रदेश में नीमच जिले द्वारा किया गया सर्वप्रथम नवाचार है, जो ग्रामीणों को प्रेरणा दे रहा है,
कि अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित रखना है। ग्राम पंचायत झांतला के साइन बोर्ड के संबंध में ग्रामवासियों ने बताया, कि ये साइन बोर्ड देख कर हमे गर्व होता है
, बच्चों द्वारा सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपना फोटो अपलोड कर वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। सरपंच पूजा विनोद धाकड़ झातला ने बताया, कि सीईओ जिला पंचायत गुरुप्रसाद के निर्देशानुसार पंचायत में लाउड स्पीकर, 9 थीम पर आधारित बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जाएंगे।