KHABAR:- तैराक सिद्धान्त सिंह "पंख" अवार्ड से सम्मानित, मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा सिद्धान्त को उत्कृष्ठ खिलाड़ी अवार्ड, पढ़े खबर

MP44NEWS February 21, 2024, 12:15 pm Technology

नीमच - आज पंख अवार्ड कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे साभागार में सीएम मोहन यादव एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग द्वारा पंख अवार्ड पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर उपलब्धियों के लिए प्रदेश के 55 जिलों के 55 खिलाड़ियों को दिए गए . ये सभी अवार्ड ऐसे खेलों में दिए जाते हैं जो भारत सरकार खेल मंत्रालय एवं भारतीय ओलिंपिक संघ से मान्यता प्राप्त हैं.।सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा ‘भारतीय संस्कृति में खेलों का विशेष महत्व रहा है. जीवन के हर क्षण में भारतीय परंपरा ने खेलों को स्थान दिया है. अर्जुन का चिड़िया की आंख पर निशाना लगाना, स्वंयवर आदि प्राचीन खेल परंपरा हैं. आज भी भारत ओलंपिक से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. भारत खेलों के महत्व को पहले से समझता है ’. नीमच के लिए गर्व की बात है कि नीमच के अंतराष्ट्रीय तैराक खिलाड़ी सिद्धान्त सिंह पिता गोपाल सिंह जादोन को पंख अवार्ड , सर्टिफिकेट और 51000/- का चैक दे सम्मानित किया गया । तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि नीमच तैराकी के लिए 2024 की शुरुआत गोल्डन रही । एस जी एफ आई नेशनल मेडल , खेलो इंडिया युथ गेम्स एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर पंख अवार्ड से नवाजा गया । नीमच नगर पालिका के अथक प्रयास द्वारा खिलाड़ियों को पूरे साल पूल की उपलब्ध कराया गया केमिकल से लेकर न पा कोचेस एन आई एस आयुष गौड़ एन आई एस सुधा सोलंकी अभिषेक अहीर , नीलेश घावरी एवं रोहित अहीर की दिन रात कड़ी मेहनत से यह मुकाम पाया है । स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठारी नितेश शर्मा ने बताया दिसंबर जनवरी में सुबह 5 बजे ठंडे पानी मे उतरने की कल्पना से ही सिहरन हो जाती है वही नीमच के खिलाड़ी 5 किलोमीटर तक प्रेक्टिस कर रहे थे तो रिजल्ट तो 100% आना ही था । जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने सिद्धान्त और जादोन परिवार की कड़ी तपस्या की प्रसंसा करते हुए भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं ।।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });