नीमच 21 फरवरी 2024, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मदारबाग रामपुरा निवासी
मंयक राठौर की आरबीएस की टीम व्दारा जांच में पाया गया, कि मास्टर मयंक राठौर को
दिल की बीमारी है। डाक्टरो ने बताया, कि बच्चें की बीमारी गंभीर है एवं जटिल सर्जरी होना
है। इस पर मंयक राठौर को डीईआईसी केन्द्र जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां पर
कार्यरत जिला प्रबंधक आरबीएसके दिनेश मालवीय ने परिजन को परामर्श प्रदान
कर, मुम्बई के मान्यता प्रात अस्पताल भेजा।
बच्चें की मुम्बई स्थित निजी अस्पताल में
जांच की तो, पाया की बच्चें को दिल की गंभीर बीमारी हैं। मुम्बई के चिकित्सको व्दारा
तत्काल एक लाख नब्बे हजार का प्राकलन तैयार कर नीमच भेजा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल व्दारा तत्काल एक लाख 90
हजार की राशि आरबीएसके अन्तर्गत स्वीकृत कर आदेश जारी किया गया। निजी अस्पताल
में व्दारा गत दिनों सफल आपरेशन कर उपचार किया गया।
अब मयंक स्वस्थ है, परिजन
उपचार उपरांत खुशी-खुशी अपने घर रामपुरा लौटे है और शासन प्रशासन को धन्यवाद दे रहे
है।