KHABAR:- आचार्य विद्यासागर जी महाराज को दीप जलाकर दी विनयांजलि , पढ़े खबर

MP44 NEWS February 26, 2024, 1:04 pm Technology

नीमच 25 फरवरी( केबीसी न्यूज़) दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की 18 फरवरी को समता पूर्वक समाधि उपरांत विश्व भर मे रविवार 25 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय विनयान्जली सभाओं का आयोजन किया गया l इसी कड़ी में नीमच दिगंबर जैन समाज द्वारा 25 फरवरी शाम 7:15 बजे युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी की महाराज के 50 वे दीक्षा दिवस पर निर्मित कीर्ति स्तंभ फव्वारा चौक पर दिगंबर जैन समाज नीमच के तत्वावधान में समाजजनों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विन्यांजलि दी की गई ।इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज नीमच के अध्यक्ष विजय विनायका जैन ब्रोकर ने बताया कि आचार्य श्री के समाधि के उपरांत रविवार शाम को प्रत्येक दिगंबर जैन समाज के घर से एक-एक घी के दीपक लगाकर विनयांजलि दी गई। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार , भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार विशाल विनायका जैन ब्रोकर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चोपड़ा , नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, निर्मल जैन , पार्षद शारदा जैन, सुनील कटारिया, आयुष कोठारी,नूतन शाह, सुनील बाकलीवाल, राजेंद्र सोनी निर्मल जैन, आभा विनायका, प्रेरणा बाकलीवाल, संगीता सरावगी सहित बड़ी संख्या में दिगंबर जैन समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अमन विनायका ने दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });