नीमच। 27 फरवरी , जिला दूध वितरक संघ के तत्वाधान में दूध वितरकों एवं पशुपालकों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर पहुंचकर पशुओं के खाद्य आहार सुखला एवं भूसा पर बाहर निर्यात करने एवं फैक्ट्री को वितरण करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार संजय मालवीय को सोपा। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से पशुपालकों एवं दूध वितरकों ने बताया कि
सुखला भुसा पर प्रतिबंध लगाने के समय हम ग्रामीण जिला दुग्ध संघ नीमच के सदस्य है। जिसमे पशुपालन, दुग्ध विक्रेता किसानगण शामिल है किन्तु कुछ समय कुछ से उक्त सुखला का दुरूपयोग उधोगपतियों द्वारा अपने व्यवसाय को चलाने में किया जा रहा है जैसे की धानुका फेक्ट्री नीमच में सुखले को जलाकर नष्ट किया जा रहा है तथा मशीनों के उपयोग में लिया जा रहा है व ठीक इसी प्रकार सरवानिया के आसपास भी कुछ लोगो ने भूसे को ईकठटा कर रखा है जिसका उपयोग वह बालु रेत में मिलाने का कार्य कर अपने स्वय को लाभ पहुंचा रहा है।
भूसा व सुखला की कमी होने से व शासन के कुछ अधिकारियों की मिलिभगत से नीमच शहर से अन्य राज्य में फेक्ट्री एम एस, अग्रवाल फेक्ट्री धामनिया निर्यात किया जा रहा है तथा मोटी रकम की कमाई की जा रही है।दूध संघ के अध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर एवं उनके समस्त साथी पदाधिकारीयों ने बताया कि सुखला एवं भूसे की कमी के कारण किसान काफी चिंतित है और फैक्ट्री के उद्योगपतियों की लापरवाही के कारण ही जिला व शहर नीमच में सुखले की काफी कमी आ गई है जिससे पशुओ का पालन-पोषण करने में काफी कठिनाईया आ रही है तथा पशु कमजोर होते दिखाई दे रहे है तथा दम भी तोड रहे है
कुछ स्वार्थी लोगो द्वारा अपने स्वयं को लाभ पहुंचाने के उददेश्य से उक्त अवैधानिक तरिके से कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन से मांग की जाती है कि है कि योग्य कार्यवाही कर किसानो की नुकसानी होने से बचाया जावे।ज्ञापन सोंपते समय मदन गुर्ज प्रहलाद गुर्जर भोजपुरा, सांवरा गुर्जर, गोपाल गुर्जर , भगवानपुरा, जगदीश गुर्जर ,रोडमल गुर्जर, शांतिलाल गुर्जर,, अमरलाल गुर्जर, सीताराम गुर्जर ,किशन लाल गुर्जर, गिरधारी लाल गुर्जर, कालूराम गुर्जर व समाज सहित बड़ी संख्या में दूध वितरक संघ के सदस्य एवं पशुपालक एवं दूध किसान उपस्थित थे।