KHABAR:- म.प्र.मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष व सदस्‍य ने किया कलेक्‍टोरेट में दीदी कैफे का शुभारंभ, पढ़े खबर

MP44NEWS March 15, 2024, 5:20 pm Technology

नीमच 15 मार्च 2024, म.प्र. मानव अधिकार आयोग के अध्‍यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्‍य राजीव कुमार टंडन ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में केन्टिन में बालाजी आजीविका महिला स्‍व- सहायता समूह कनावटी व्‍दारा संचालित दीदी कैफे का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर कलेक्‍टर दिनेश जैन, एसपी अंकित कुमार जायसवाल, आयोग के रजिस्‍ट्रार एन.के.गोधा, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसादएवं अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी एवं समूह की महिला सदस्‍य उपस्थित थी। स्‍व सहायता समूह की महिला सदस्‍यों ने आयोग के अध्‍यक्ष ममतानी एवं सदस्‍य टंडन को पुष्‍पगुच्‍छ भेंटकर स्‍वागत किया। समूह की महिलाओं से समूह व्‍दारा उत्‍पादित सामग्री का गिफ्ट हेम्‍पर भी आयोग के अध्‍यक्ष ममतानी ने 1100 रूपये का भुगतान कर, क्रय किया और समूह की महिलाओं को उत्‍साहवर्धन करते हुए समूह व्‍दारा संचालित गतिविधियों की सराहना की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });