नीमच2 6मार्च, भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा नीमच के सत्र 24- 25 हेतु निर्वाचन सभा गोधाम बालाजी पर आहूत की गई।
उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान अध्यक्ष मनीष विजयवर्गीय,सचिव ललित कुमार राठी,कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंहल के सत्र 2023- 24 में किए गए सेवा कार्य एवं प्रांतीय सम्मेलन में अपनी सहभागिता से परिषद को नई ऊंचाइयां प्रदान कराने पर एवं सदस्यों के साथ
समन्वयता के सामंजस्य को देखते हुए पुनः दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित की घोषित की गई।
निर्वाचन की प्रक्रिया परिषद के शाखा पालक संदीप खाबिया के सानिध्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण अरोंदेकर ने किया।