मनासा। शनिवार दोपहर 1 बजे से मनासा के अक्षत नगर में शिव महापुराण कथा पांडाल मनासा में पंडाल प्रमुख और उनके सेवादार की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी को अपने काम के बारे में समझाया गया।
1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक मनासा में होने वाली पंडित प्रदीप जी मिश्रा की कथा आयोजन की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन स्थल पर पहुंचने हेतु पांच मार्ग, 6 पार्किंग बनाई गई है। तैयारियों को लेकर सभी सेवादार समिति सदस्यो को कार्यभार सौंपा गया। आपको बता दें कि कथा आयोजन में पहले दिन दो लाख से भी अधिक लोगों के आने की संभावना बताई जा रही है।