नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में चेट्रीचंड उत्सव समिति अंतर्गत प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी "चेट्रीचंड महोत्सव-2024" विभिन्न आयोजनों के साथ हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाना सुनिश्चित है। इसी तारतम्य में सिंधी समाज के समस्त संगठनों एवं समाजजनों की उपस्तिथि में गुरुवार, 04 अप्रैल 2024 को प्रात: 10:30 बजे स्थानीय भाग्येश्वर महादेव आश्रम मंदिर स्थित गुरुद्वारे पर सात दिवसीय अखण्ड पाठ के साथ "चेट्रीचंड महोत्सव-2024" का भव्य आगाज़ हुआ। झूलेलाल बहराणा समिति के दिलीप लालवानी, कमल मूलचंदानी आदि ने मधुर-मधुर पारंपरिक भजनों की प्रस्तुतियां दी और भजनों पर समाजजन जमकर झूमे नाचें। आरती, पल्लव, अरदास के साथ अखण्ड पाठ साहब का शुभारंभ हुआ। परमानंद पारवानी के द्वारा अरदास की गई।
अखंड पाठ साहब का आगामी बुधवार, 10 अप्रैल को चेट्रीचंड के दिन भोग साहब एवं विशाल समारोह के साथ समापन होगा। कार्यक्रम अंत में प्रसादी का वितरण किया। इसी श्रृंखला में सांयकाल 4 बजे भाग्येश्वर महादेव आश्रम मंदिर के पीसी हाल में सिंधी समाज की सभी महिला संगठनों ने सामूहिक होकर समाज की मातृशक्तियों एवं बालिकाओं/बच्चों के लिए निरंतर तीन दिनों तक विभिन्न आयोजन अंतर्गत गुरुवार को पहले दिन पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), कोषाध्यक्ष राजकुमार मंगनानी, सचिव महेश वर्धानी के आतिथ्य झूलेलालजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित करने के उपरांत अतिथियों का स्वागत सत्कार करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा झूलेलाल जी का चालिया व आरती की गई। एवं कार्यक्रम में महिलाओं तथा बालिकाओं ने सिंधु संस्कृति पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। आयोजन में सिंधु संस्कृति सभ्यता पर खुले मंच का आयोजन कर आमंत्रित मंचासीन अतिथियों सहित सभी ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रेमाणी ने किया और अंत में आभार पूजा केवलानी ने किया।
पूज्य सिंधी पंचायत की अध्यक्षा पूजा केवलानी से प्राप्त जानकारी अनुसार "चेट्रीचंड्र महोत्सव-2024" के दूसरे दिन दिनांक 05 अप्रैल 2024, शुक्रवार को महिलाओं द्वारा कुकिंग, फ्रूट डेकोरेशन, नेल आर्ट/एक्सटेंशन, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, गेम्स- माला पासिंग, झूलेलाल जी नंबर गेम, इन आउट गेम आयोजित किए गए।
कुकिंग प्रतियोगिता में 22 प्रतियोगियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 'टेस्ट एवं डेकोरेंशन' दो श्रेणी में हुई। दोनों श्रेणी की प्रतियोगिता में तीन - तीन प्रतियोगी विजयीता रहें। टेस्ट प्रतियोगिता में मुस्कान रोहिड़ा प्रथम, शारदा रोहिड़ा द्वितीय, शोभा गुरनानी तृतीय स्थान पर विजई हुए।
डैकोरेशन प्रतियोगिता में कोमल दादवानी प्रथम, अंजली दासवानी व तृतीय स्थान पर नीलम कुकरेजा ने पुरुस्कार प्राप्त किया। शेष सभी को प्रोत्साहन पुरुस्कार से सम्मानित किया।
~ बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्रतियोगिता में 15 प्रतियोगी सम्मिलित हुए। जिसमें
मानवी पुर्सवानी प्रथम स्थान, पुनीत सचदेव द्वितीय स्थान, कतीन लालवानी तृतीय स्थान।
~ फ्रूट डेकोरेशन में 14 प्रतियोगियों में से तीन विजेता हर्षा रोहिड़ा प्रथम स्थान, ज्योति कान्हा द्वितीय स्थान व नीलम सोनी तृतीय स्थान।
~ नेल आर्ट/एक्सटेंशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशु करवानी, द्वितीय स्थान लोकेश लालवानी व तृतीय स्थान पर योगिता सोनी ने पुरुस्कार प्राप्त किया। शेष सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन सम्मान समारोह से सम्मानित किया।
साथ ही माला पासिंग गेम, इन आऊट गेम, झूलेलाल नंबर वन, चेयर res एवं बिंदी गेम आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में अभी ने बड़ चढ़ के भाग लिया। सभी ने लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में बतौर निर्णायक अतिथि (जजेस) पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), सचिव महेश वर्धानी एवं सिंधु भाग्यवानी, रीना रामनानी ने परिणाम घोषित कर विजेताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया। अतिथियों ने आयोजन की सराहना की। इस आयोजन में सपना लालवानी, स्नेहा तलरेजा, आकांक्षा तलरेजा, मधु केवलानी, सुहाना बदलनी, कीर्ति रोहिड़ा, भूमिका तुलसानी, हेमा कोतक, आशा दादलानी, कोमल भाग्यवानी, गोदावरी लालवानी, पिंकी तालरेजा, हिना बदलानी, नीतू मेघवानी,हेमा आसवानी , भूमिका तुलसानी, हिना गोविंदानी आदि सहित बड़ी तादात में समाज की मातृशक्तियां व बच्चे उपस्थित रहे।
आज दिनांक 06 अप्रैल 2024 शनिवार के आयोजित होंगे कार्यक्रम आज समारोह के तीसरे दिन दोपहर 3 बजे से समाज की सभी मातृशक्तियों के द्वारा सिंधी खाद्य उत्पादन पर एग्जिबिशन, नान फायर कुकिंग (10 से 15 वर्ष), फैंसी ड्रेस सिंधी केरेक्टर (05 से 10 वर्ष), सिंधी क्वीन बनो प्रतियोगिता, तंबोला, पेपर गेम्स, क्वेश्चन आंसर गेम्स आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर आयोजन कर्ताओं ने समाज की समस्त मातृशक्तियों, बेटियों एवं बच्चों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त सभी मनोरंजक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।KHABAR:- सात दिवसीय पाठ साहब के साथ हुआ चेट्रीचंड महोत्सव-2024 का शुभारंभ, सिंधु संस्कृति पर हुए मातृशक्ति द्वारा विभिन्न आयोजन, आत्म रक्षा के लिए दिया जा रहा दण्ड प्रशिक्षण, पढ़े खबर
नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में चेट्रीचंड उत्सव समिति अंतर्गत प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी "चेट्रीचंड महोत्सव-2024" विभिन्न आयोजनों के साथ हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाना सुनिश्चित है। इसी तारतम्य में सिंधी समाज के समस्त संगठनों एवं समाजजनों की उपस्तिथि में गुरुवार, 04 अप्रैल 2024 को प्रात: 10:30 बजे स्थानीय भाग्येश्वर महादेव आश्रम मंदिर स्थित गुरुद्वारे पर सात दिवसीय अखण्ड पाठ के साथ "चेट्रीचंड महोत्सव-2024" का भव्य आगाज़ हुआ। झूलेलाल बहराणा समिति के दिलीप लालवानी, कमल मूलचंदानी आदि ने मधुर-मधुर पारंपरिक भजनों की प्रस्तुतियां दी और भजनों पर समाजजन जमकर झूमे नाचें। आरती, पल्लव, अरदास के साथ अखण्ड पाठ साहब का शुभारंभ हुआ। परमानंद पारवानी के द्वारा अरदास की गई।
अखंड पाठ साहब का आगामी बुधवार, 10 अप्रैल को चेट्रीचंड के दिन भोग साहब एवं विशाल समारोह के साथ समापन होगा। कार्यक्रम अंत में प्रसादी का वितरण किया। इसी श्रृंखला में सांयकाल 4 बजे भाग्येश्वर महादेव आश्रम मंदिर के पीसी हाल में सिंधी समाज की सभी महिला संगठनों ने सामूहिक होकर समाज की मातृशक्तियों एवं बालिकाओं/बच्चों के लिए निरंतर तीन दिनों तक विभिन्न आयोजन अंतर्गत गुरुवार को पहले दिन पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), कोषाध्यक्ष राजकुमार मंगनानी, सचिव महेश वर्धानी के आतिथ्य झूलेलालजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित करने के उपरांत अतिथियों का स्वागत सत्कार करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा झूलेलाल जी का चालिया व आरती की गई। एवं कार्यक्रम में महिलाओं तथा बालिकाओं ने सिंधु संस्कृति पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। आयोजन में सिंधु संस्कृति सभ्यता पर खुले मंच का आयोजन कर आमंत्रित मंचासीन अतिथियों सहित सभी ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रेमाणी ने किया और अंत में आभार पूजा केवलानी ने किया।
पूज्य सिंधी पंचायत की अध्यक्षा पूजा केवलानी से प्राप्त जानकारी अनुसार "चेट्रीचंड्र महोत्सव-2024" के दूसरे दिन दिनांक 05 अप्रैल 2024, शुक्रवार को महिलाओं द्वारा कुकिंग, फ्रूट डेकोरेशन, नेल आर्ट/एक्सटेंशन, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, गेम्स- माला पासिंग, झूलेलाल जी नंबर गेम, इन आउट गेम आयोजित किए गए।
कुकिंग प्रतियोगिता में 22 प्रतियोगियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 'टेस्ट एवं डेकोरेंशन' दो श्रेणी में हुई। दोनों श्रेणी की प्रतियोगिता में तीन - तीन प्रतियोगी विजयीता रहें। टेस्ट प्रतियोगिता में मुस्कान रोहिड़ा प्रथम, शारदा रोहिड़ा द्वितीय, शोभा गुरनानी तृतीय स्थान पर विजई हुए।
डैकोरेशन प्रतियोगिता में कोमल दादवानी प्रथम, अंजली दासवानी व तृतीय स्थान पर नीलम कुकरेजा ने पुरुस्कार प्राप्त किया। शेष सभी को प्रोत्साहन पुरुस्कार से सम्मानित किया।
~ बेस्ट फ्रॉम वेस्ट प्रतियोगिता में 15 प्रतियोगी सम्मिलित हुए। जिसमें
मानवी पुर्सवानी प्रथम स्थान, पुनीत सचदेव द्वितीय स्थान, कतीन लालवानी तृतीय स्थान।
~ फ्रूट डेकोरेशन में 14 प्रतियोगियों में से तीन विजेता हर्षा रोहिड़ा प्रथम स्थान, ज्योति कान्हा द्वितीय स्थान व नीलम सोनी तृतीय स्थान।
~ नेल आर्ट/एक्सटेंशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशु करवानी, द्वितीय स्थान लोकेश लालवानी व तृतीय स्थान पर योगिता सोनी ने पुरुस्कार प्राप्त किया। शेष सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन सम्मान समारोह से सम्मानित किया।
साथ ही माला पासिंग गेम, इन आऊट गेम, झूलेलाल नंबर वन, चेयर res एवं बिंदी गेम आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में अभी ने बड़ चढ़ के भाग लिया। सभी ने लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में बतौर निर्णायक अतिथि (जजेस) पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी, उपाध्यक्ष ईश्वर आहूजा (मेडिकल), सचिव महेश वर्धानी एवं सिंधु भाग्यवानी, रीना रामनानी ने परिणाम घोषित कर विजेताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया। अतिथियों ने आयोजन की सराहना की। इस आयोजन में सपना लालवानी, स्नेहा तलरेजा, आकांक्षा तलरेजा, मधु केवलानी, सुहाना बदलनी, कीर्ति रोहिड़ा, भूमिका तुलसानी, हेमा कोतक, आशा दादलानी, कोमल भाग्यवानी, गोदावरी लालवानी, पिंकी तालरेजा, हिना बदलानी, नीतू मेघवानी,हेमा आसवानी , भूमिका तुलसानी, हिना गोविंदानी आदि सहित बड़ी तादात में समाज की मातृशक्तियां व बच्चे उपस्थित रहे।
आज दिनांक 06 अप्रैल 2024 शनिवार के आयोजित होंगे कार्यक्रम आज समारोह के तीसरे दिन दोपहर 3 बजे से समाज की सभी मातृशक्तियों के द्वारा सिंधी खाद्य उत्पादन पर एग्जिबिशन, नान फायर कुकिंग (10 से 15 वर्ष), फैंसी ड्रेस सिंधी केरेक्टर (05 से 10 वर्ष), सिंधी क्वीन बनो प्रतियोगिता, तंबोला, पेपर गेम्स, क्वेश्चन आंसर गेम्स आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर आयोजन कर्ताओं ने समाज की समस्त मातृशक्तियों, बेटियों एवं बच्चों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त सभी मनोरंजक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।