KHABAR:- कृति उत्‍सव 2024 का आगाज आज से, पहले दिन की शुरुआत में कत्‍थक नृत्‍य, फिर स्‍कूलों के बच्‍चे देंगे रंगारंग कार्यक्रमों की सामूहिक प्रस्‍तुति, पहले दिन स्वर्गीय सेठ गिरधारीलाल गर्ग की स्मृति में चयनित स्कूलों की समूह नृत्‍य प्रतियोगिता, विजेता को कृति अवार्ड, पढ़े खबर

MP44 NEWS April 6, 2024, 12:14 pm Technology

नीमच। कृति उत्‍सव 2024 की शुरुआत 6 अप्रैल से होगी। पहले दिन सेठ गिरधारीलाल गर्ग की स्‍मृति में आयोजित कार्यक्रम में जिले की प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा। पहले दिन की शुरुआत में कत्‍थक नृत्‍य की प्रस्‍तुति होगी। इसके बाद चयनित स्‍कूलों के बच्‍चों द्वारा सामूहिक रूप से रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति दी जाएगी। समूह नृत्‍य प्रतियोगिता के विजेता को कृति अवार्ड के साथ नगद राशि से पुरस्‍कृत किया जाएगा। शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति के अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव डॉ विनोद शर्मा व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि कृति संस्‍था द्वारा कृति उत्‍सव 2024 का आयोजन 6 व 7 अप्रैल 2024 को किया जा रहा है। जिले व शहर की स्‍थानीय प्रतिभाओं को मौका देने व मंच प्रदान करने के लिए पहले दिन 6 अप्रैल 2024 शनिवार को रात्रि 8 बजे से पंडित अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह (टाउन हॉल), दशहरा मैदान नीमच में स्वर्गीय सेठ गिरधारीलाल गर्ग की स्मृति में चयनित स्‍कूलों के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्‍य प्रस्‍तुत किए जाएंगे। समूह नृत्‍य के कार्यक्रम संयोजक कमलेश जायसवाल बनाए गए हैं। समूह नृत्‍य में प्रथम आने वाले स्‍कूल के समूह को कृति अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही राशि 5,000/- रुपये की पुरस्‍कार राशि, प्रशस्ति पत्र व स्‍मृति चिन्‍ह भी प्रदान किया जाएगा। द्वितीय आने वाले समूह को राशि 1,500/- रुपये व तृतीय आने वाले समूह को राशि 1,000/- रुपये एवं प्रशस्ति पत्र व स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान किए जाएंगे पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत में निंबाहेड़ा के कलाकार सुधाकर राव द्वारा कत्‍थक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी जाएगी। कृति संस्‍था के पदाधिकारियों व सभी सदस्‍यों ने शहर के सुधी नागरिकों व प्रबुद्धजनों से अधिक से अधिक संख्‍या में कृति उत्‍सव में शामिल होने व इसके साक्षी बनने की अपील की है। 7 अप्रैल को हिंदी नाटक ‘पार्क’ की प्रस्‍तुति- प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि कृति उत्‍सव के दूसरे दिन 7 अप्रैल 2024 रविवार को रात्रि 8 बजे टाउन हॉल में उज्‍जैन की संस्‍था कला चौपाल द्वारा हिंदी नाटक ‘पार्क’ की प्रस्‍तुति दी जाएगी। पार्क नाटक के लेखक मानव कौल, निर्देशक विशाल सिंह कुशवाह हैं और इसमें कलाकार के रूप में अमित शर्मा, नवतेज सिंह, गौरव तिवारी, कुशाग्र सिंह, कृष्‍णपाल सिंह जादौन प्रस्‍तुति देंगे। इस कार्यक्रम की संयोजिका आशा सांभर बनाई गई हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });