BIG_NEWS : कुकड़ेश्वर बस स्टैंड पर हुआ हादसा, पटाखे की चिंगारी से आर्टिफिशन फूलों से भरी दुकान में हुई आगजनी, सामान जलकर हुआ खाक, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 27, 2022, 5:25 pm Technology

नीमच। दीपावली के त्योहार के चलते कुकड़ेश्वर के बस स्टैंड पर एक हादसा हुआ है। यहां ट्रैक्टर और मकानों में साज-सज्जा करने वाले आर्टिफिशन फूलों से भरी दुकान में आगजनी हो गई, घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से आगजनी पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम बस स्टैंड पर मौजूद डिवाइडर पर मौजूद दुकान में अचानक पटाखे की चिंगारी पहुंची, जिसने देखते ही देखते आग का रूप से लिया। दुकान संचालक मांगीलाल पहाड़िया ने बताया कि, वह हर वर्ष दीपावली के त्यौहार पर आर्टिफिशल डेकोरेशन की दुकान यहां लगाते है। इस वर्ष भी उन्होंने दुकान लगाई, लेकिन पटाखे की एक चिंगारी ने दुकान को तहस नहस कर दिया। करीब 30 हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि, मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आगजनी की घटना पर काबू पाया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });