नीमच। भारतवर्ष में सनातन धर्म की जागृत मूर्ति `माता कर्मा देवी` की जयंती के उपलक्ष पर मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 5अप्रैल 2024 की शाम 8 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तेली समाज जनों को सम्बोधित किया, जिसमें `तेलिया तालाब,मां कर्मा उद्यान` में माता कर्मा को सभी पदाधिकारियों के साथ,मातृ शक्ति और बहिनों द्वारा माल्यार्पण किया गया
संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियो का साफा,माला पहनाकर सम्मान किया गया व नियुक्ति पत्र भेट किए,तत्पश्चात,प्रोजेक्टर लगाकर लाइव विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडकर,भोपाल से सीधा प्रसारण में माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा `मां कर्मा जयंती` की सभी प्रदेश वासियों सहित,संपूर्ण भारत को बधाई दी गई,साथ ही मां कर्मा फिल्म जो 05 ता.को देश भर के सिनेमा हॉल में लग रही है,उसे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया।