KHABAR:- म.प्र.जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था नया जीवन ज्ञान प्रचार सेवा समिति द्वारा मतदान के प्रति जागरूक कर दिलाई शपथ, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 7, 2024, 11:17 am Technology

नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप प्लान अंतगर्त नीमच जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर दिनेश जैन एवं नोडल अधिकारी स्वीप जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद के निर्देशानुसार तथा मप्र जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक विरेन्द्र सिंह ठाकुर व ब्लॉक समन्वयक महेंद्र पाल सिंह भाटी की उपस्थिति में मनासा ब्लॉक की नवांकुर संस्था नया जीवन ज्ञान प्रचार सेवा समिति द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बालागंज व हार्डी पिपलिया में मतदाता जागरूकता गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें म.प्र.जन अभियान परिषद नीमच के जिला समन्वयकविरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा सभी लोगों को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का का उपयोग करने व अधिक से अधिक मतदान करने हेतु समझाते हुए कहा की 1अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर मतदान करे। साथ ही मतदान का महत्व और उपयोगिता बताते हुए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान करने के प्रति जागरूक कर मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नवांकुर संस्था नया जीवन ज्ञान प्रचार सेवा समिति के सेक्टर प्रभारी नरेन्द्र चौहान, रोशन सिंघावत, प्रहलाद धनगर, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बालागंज के अध्यक्ष रमेश कुशवा, सचिव बालकृष्ण सुतार, समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के सचिव, सहायक सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, शिक्षकगण, ग्राम हार्डीपिपल्या से शिवा मालवीय, श्याम मालवीय,भरत मालवीय, पप्पू मालवीय, आकाश मालवीय एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });