हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा एवं वैश्य दिवस के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के सदस्यों ने बुधवार को सुबह 7:00 बजे से नाथ आर्केड पर आम नागरिकों को नीम रस का वितरण किया एवं कुमकुम तिलक लगाकर , नीम, मिश्री काली मिर्ची खिला कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ने मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं इसके बाद नीम रस का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल, महामंत्री हरीवल्लभ मुच्छाल, कोषाध्यक्ष पारस लासोड, गोपाल अग्रवाल, मनोहर सिंह लोढा, सुरेश सिंहल, ओ पी खंडेलवाल,
आरवी गोयल (दशपुर एक्सप्रेस ),वासुदेव गर्ग, सतीश गोयल, अरुण गोयल, मधुसूदन खंडेलवाल, संतोष खंडेलवाल, प्रदीप खंडेलवाल, विकास गोयल युवा इकाई जिलाध्यक्ष मनोज माहेश्वरी ,तहसील अध्यक्ष तुषार लालका, पंकज गोयल , संदीप खाबिया, मनीष मुच्छाल, महिला सदस्यो मे महिला इकाई की अनीता समदानी, अध्यक्ष वंदना मंत्री, रेणु चोपड़ा,
आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।