फुलेरिया माली समाज नवयुवक मंडल के तत्वाधान में 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के उपलक्ष में विशाल वाहन रैली श्री सांवलिया सेठ मंदिर नीमच सिटी नीमच से 11/04/2024 वार गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होकर
सरकारी बस स्टैंड बारादरी नया बाजार घंटाघर पुस्तक बाजार भारत माता चौराहा कमल चौक फवारा चौक मेसी शोरूम डाक बंगला यादव मंडी नीमच सिटी श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर समापन होगा उसके पश्चात महात्मा ज्योतिबा फुले चित्र पर माल्यार्पण कर वरिष्टों का सम्मान एवं वरिष्ठों के द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूल के विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा
अध्यक्ष अनिल माली फुलेरिया माली समाज नवयुवक मंडल नीमच