KHABAR : अंर्तमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दो नवंबर से, 60 सालों में पहली बार होगा चेस का गेम, महिलाओं की टीम लेगी भाग, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 30, 2022, 3:27 pm Technology

चित्तौड़गढ़। महिला खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस बार महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज की ओर से अंर्तमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में 3 महिला गेम को जोड़ा गया है। इनमें से बास्केटबॉल में लड़कों की एक भी टीम भाग नहीं लेगी, जबकि बैडमिंटन और चेस में लड़कियों के साथ लड़के भी भाग लेंगे। इस बार 60 सालों में पहली बार पीजी कॉलेज में चैस का भी आयोजन होगा।

खेल प्रभारी डॉ अरुण चौधरी ने बताया कि अंर्तमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दो नवंबर से होने जा रहा है। उसकी तैयारियां की जा रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला खेल अधिकारी से परमिशन ले ली गई है और कॉलेज प्रशासन की ओर से कमेटी अभी बनाई जा चुकी है। कॉलेज प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है कि इस बार महिला खेलों को ज्यादा बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए बास्केटबॉल, बैडमिंटन, चैस में भी महिलाओं को आगे आने के लिए कहा गया है। बास्केटबॉल में सिर्फ महिला खिलाड़ी ही भाग लेंगी। बास्केटबॉल में सिर्फ होंगे महिलाओं की टीम

उन्होंने बताया कि तीनों टीमों को मिलाकर लगभग डेढ़ सौ से भी ज्यादा महिला खिलाड़ी भाग ले रही है और दो खेलों के लिए 100 लड़के भाग ले रहे हैं। बास्केटबॉल में लगभग 12 महिलाओं की टीम, बैडमिंटन में 30 के करीब टीम, चैस में 15 टीम भाग लेगी। बास्केटबॉल का आयोजन इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। जबकि चैस का आयोजन कॉलेज परिसर में ही किया जाएगा। इसी तरह बैडमिंटन का आयोजन जिला क्लब संस्थान में किया जाएगा। 2 नवंबर को 11 बजे उद्घाटन समारोह होगा। चैस और बास्केटबॉल का मैच 2 और 3 नवंबर को आयोजित होगा। जबकि बैडमिंटन का मैच 14 और 15 नवंबर को आयोजित होगा। 60 सालों में पहली बार होगा चेस का गेम

खेल अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में चेस को लेकर भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। चैस के लिए भी लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है, इसीलिए कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला किया है कि इस बार चेस को भी गेम में शामिल किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि कॉलेज के 60 सालों के इतिहास में भी कभी चेस को इंपॉर्टेंट नहीं दिया गया। यह पहली बार होगा जब यह आयोजन रखा जाएगा। आजकल के यूथ इस गेम को काफी पसंद कर रहे हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });