KHABAR:- नीमच जिले में पर्यावरण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तार्गत बेस्ट आउट ऑफ वेस्टअ की प्रतियोगिता का आयोजन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS April 17, 2024, 11:25 am Technology

मुख्यय कार्यपालन अधिकारी महोदय गुरू प्रसाद के निर्देशन में जिले में पर्यावरण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तकर्गत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16-04-2024 को किया गया इसके अन्तार्गत किरणसिंह आंजना डिप्टी् कलेक्टिर एवं जिला परियोजना समन्व यक मार्गदर्शन में जिले की समस्त शालाओं में शिक्षकों के द्वारा मतदाता जागरूकता के संदेश संबंधी विभिन्न् प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई । प्रतियोगिता में लगभग 7969 बच्चों ने सहभागिता की । प्रतिभागियों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्‍ट अन्तर्गत पत्तों का उपयोग कर ईवीएम मशीन एवं मोर बनाये, मुंगफली एवं कंकड के द्वारा मतदान पर नारा लिखा गया, पुरानी वेस्टय चीजों से डीजे, पेन स्टेण्ड एवं चन्द्र यान व अन्यल विभिन्नं प्रकार सामग्री भी बनाई ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });