रामनवमी के पावन अवसर को संदर्भ रखते हुए विश्व हिंदू परिषद और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आज स्थानीय भारत माता चौराहे पर रामकीट का वितरण किया ।
जानकारी देते हुए जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि कोरोना के बाद लगातार हृदय संबंधी बीमारियां और उसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं सतर्कता के मद्दे नजर जीवन रक्षक गोलियों से बना हुआ एक किट रामनवमी के अवसर पर भारत माता चौराहे पर निशुल्क वितरित किया गया ।
आयोजन की शुरुआत भगवान श्री राम की आरती से हुई पश्चात आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक जैन, सचिव मनीष चमडिया, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जेसी वर्मा, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग का अभिनंदन किया गया । किट का वितरण पहले मातृशक्ति को किया, बड़ी संख्या में लोगों ने किट प्राप्त किया । किट वितरण की शुरुआत हुई अब नीमच जिले के विभिन्न प्रखंडों में राम किट का वितरण विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा ।
किट के संदर्भ में जानकारी देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष और मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक जैन ने बताया कि कई बार अचानक लोगों को सीने में दर्द होता है समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाने और समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचने के कारण इस तरह की स्थिति जानलेवा बन जाती है ।
जब भी सीने में दर्द, घबराहट, पसीना आना जैसी स्थिति बने उस समय सामान्य तौर पर बाजार में मिलने वाली इकोस्प्रिन 75 एमजी और सॉर्बिटेट 5 एमजी गोली ले लेना चाहिए, इकोस्प्रिन को सीधे तौर पर पानी से और सॉर्बिट्रेट को जीब के नीचे रखकर जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचना चाहिए, इकोस्प्रिन और सॉर्बिट्रेट के कारण हार्ट अटैक की स्थिति में मरीज को गोलियों से थोड़ा समय मिल जाता है जिससे नजदीकी अस्पताल पहुंचा जा सकता है ।
आयोजन में विभाग संयोजिका रेखा वर्मा, जिला संयोजिका माया दवे, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख विनोद जायसवार, जिला सेवा प्रमुख संजय चौरसिया, सामाजिक समरसता प्रमुख कमलेश आर्य, प्रखंड मंत्री कपिल बैरागी प्रखंड सह मंत्री नितिन बागड़ी, प्रचार प्रसार प्रमुख विनोद गोठवाल, सत्संग प्रमुख गौरव गुप्ता मौजूद रहे ।