इंदौर के बिल्डर ने उज्जैन आकर ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लाश को पीएम के लिए पहुंचाया है। मृतक की शिनाख्त उसके परिवार वालों ने की है। आत्महत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है।
महाकाल थाना अंतर्गत मोहनपुरा ब्रिज पर शनिवार शाम को एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की सूचना पुलिस को मिली थी। महाकाल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की ब्रिज के समीप खड़ी कार के आधार पर शिनाख्त की। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक अनिल पिता घनश्याम ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी मेघदूत नगर इंदौर है। अनिल इंदौर में बिल्डर का काम करता है।
परिजनों से जानकारी मिली कि अनिल इंदौर से कार लेकर निकला था। आत्महत्या के पहले उसने काका के लड़के आकाश ठाकुर के दोस्त राहुल को फोन कर कहा था कि में जा रहा हूं मुझें मत ढूढऩा। राहुल ने जब यह बात आकाश को बताई तो परिवार के सदस्य उसे तलाशते हुए उज्जैन की और आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने परिवार को उसकी मौत की सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि अनिल ने मोहनपुरा ब्रिज पहुंचकर अपनी कार एक रखने के बाद ट्रेक पर पहुंचकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। मृतक की शादी पांच वर्ष पहले ही हुई थी। उसके बच्चे नहीं थे। रविवार को पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में मृतक का पीएम कराया है।