नीमच। नगरपालिका परिषद नीमच में पदस्थ कर्मचारी रफीक पठान 25 वर्ष की शासकीय सेवापूर्ण कर आज 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे। श्री पठान ने अपने 25 वर्षीय कार्यकाल में जलप्रदाय विभाग, लोकनिर्माण शाखा, जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग सहित अनेक शाखाओं में अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की।