KHABAR : डेढ़ साल के मासूम पर कुत्ते ने किया हमला, चेहरे पर घाव गहरा होने से लगे टांके, क्षेत्रवासी भी परेशान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS October 31, 2022, 11:26 am Technology

रतलाम के बापूनगर में डेढ़ साल के मासूम पर कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्चा घर में खेल रहा था, तभी कुत्ते ने हमला कर बच्चे को गाल पर काट लिया। चेहरे पर घाव गहरा होने से डेढ़ साल के मासूम को तीन टांके लगाना पड़े।

डॉग बाइटिंग के मामले में रतलाम प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। नगर निगम की कुत्तों के बधियाकरण योजना भी ठप पड़ी हुई है। इससे शहर और आसपास के क्षेत्रों में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मासूम पर कुत्ते के हमले की यह घटना रतलाम के बापूनगर की है। रविवार शाम 4.30 बजे सेजावता के बापूनगर निवासी सोनू रायका का डेढ़ साल का बेटा हनिष्क पीछे के कमरे में खेल रहा था, तभी पीछे से कुत्ता घर में घुसा और कमरे में खेल रहे हनिष्क पर हमला कर दिया। परिजन ने बच्चे की रोने की आ‌वाज सुनी और कुत्ते से बच्चे को छुड़ाया। बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां कुत्ते के काटने से लटकी गाल की चमड़ी को जोड़ने के लिए पहले एक और कान के पास दो टांके लगाए और फिर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया। बच्चे के दादाजी जगदीश रायका बच्चे के परिजनों के अनुसार जिस कुत्ते ने हनिष्क पर हमला किया है, उसे हमारे पड़ोसी ने ही पाल रखा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });