KHABAR:- अग्निवीर योजना के तहत विशेष व्याख्यान का आयोजन, पढ़े खबर

MP44 NEWS May 1, 2024, 6:26 pm Technology

सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में प्रवेश पाने हेतु अग्निवीर योजना के संबंध में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया ।प्रो. हीर सिंह राजपूत ने महाविद्यालय की छात्राओं को योजना के उद्देश्य एवं केंद्र सरकार के तीनों सैन्य सेवाओं में नए सैनिकों की भर्ती के लिए अग्नि वीर योजना की प्रमुख विशेषताएँ,योग्यताएं, नामांकन प्रक्रिया ,चयन प्रक्रिया ,वेतन एवं नियुक्ति के बारे में छात्राओं का मार्गदर्शन किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के. डबकरा ने सम्बोधन देते हुए कहा अग्निवीर योजना हेतु चिन्हित छात्राओं की भर्ती हेतु प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी एवं फिजिकल मापदंडों के अनुसार छात्राओं की पूरी तैयारी महाविद्यालय के द्वारा करवाई जाएगी। छात्राएँ पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें फिर आगे बढ़ें ।असफलता मिले फिर भी प्रयास कर आगे बढ़ें ।केरियर मार्गदर्शन प्रभारी डॉ. रश्मि हरित ने छात्राओं को अग्नि वीर योजना से मिलने वाले लाभ एवं चयन प्रक्रिया से अवगत कराया ।इस अवसर पर केरियर एवं प्लेसमेंट टीम के सदस्य डॉ.रश्मि वर्मा एवं मीनू पटेल सहित महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });