नीमच 3मई, महावीर जिनालय प्रतिष्ठा महोत्सव की पत्रिका शुभ समृद्धि का परिचायक है। देवताओं के आह्वान के बिना पत्रिका लिखना शुभ नहीं होता है। पत्रिका मुहूर्त महोत्सव की सुख शांति का प्रथम प्रवेश द्वार होता है। नवकार मंत्र की साधना से पत्रिका का मुहूर्त करना आदर्श प्रेरणादायक कदम है।यह बात अमित शिशु मसा की शिष्या
साध्वी शुद्धि प्रसन्ना श्री जी मसा की शिष्या प्रवृद्धि
श्री जी मसा ने कही ।वे महावीर जिनालय ट्रस्ट विकास नगर के तत्वाधान में महावीर जिनालय के प्रतिष्टा महोत्सव निमित्त तैयार की गई मांगलिक शुभ पत्रिका के शुभ मुहूर्त में विकास नगर महावीर जिनालय मंदिर में आयोजित धर्म सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि देवगुरु धर्म को स्मरण कर उन्हें आगे कर पत्रिका लेखन का शुभ मुहूर्त का कार्य करना चाहिए। महावीर स्वामी शांतिनाथ की निश्रा में सभी कार्य शांति के साथ निर्विध्न संपन्न होने की सामूहिक प्रार्थना सभी को करना चाहिए। साध्वी मसा साहब द्वारा ब्रह्मचर्य देवता ,मां सरस्वती, शासन देवी, हिंगलाज माता, लक्ष्मी माता, पद्मावती माता, पारसनाथ भगवान, भीडभंजन दादा सभी का सामूहिक स्मरण किया गया और सभी से सामूहिक प्रार्थना की गई की महावीर जिनालय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निरविध्न रूप से सफलता पूर्वक संपन्न हो। साध्वी समृद्धि श्री जी महाराज साहब का सानिध्य भी मिला।
इस अवसर पर महावीर जिनालय विकास नगर ट्रस्ट के पदाधिकारीयों एवं समाज जनों द्वारा महावीर जिनालय प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका शुभ मुहूर्त में लिखी गई। इस अवसर पर भजन गायक कलाकार शुभम नाकोड़ा चौहान व हितेश जैन द्वारा उड़े उड़े मेरी लाल चुनरिया.. प्रेम का धागा तुमसे बांधा टूटे ना.. कल रात सोते-सोते.. ले गुरु का नाम बंदे यही तो सहारा है.. दुनिया से हारा तो आया तेरे द्वारा यहां से हारा तो कहां जाऊंगा.. गौतम स्वामी भोग लगाओ मंगल गीत ... भेरुजी थारा मंदरिया में काई बाजे...
लाल दया कर दया कर वीर तेरी मेरी लाज रखियो सदा प्रभु में जिनवर जपु में जिनवर.... सहित विभिन्न भजन प्रस्तुत किये।पाठ पर श्रीफल चढ़ाकर दीपक प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर थाली डंडा घड़ियाल ध्वनि के साथ बजाकर खुशियों का शंखनाद किया। इस अवसर पर समाज की कन्याओं द्वारा अतिथियों का कुमकुम तिलक लगा मोती माला व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर भीडभांजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल नागौरी, सचिव मनीष कोठारी, वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर सिंह लोढ़ा, महावीर जिनालय विकास नगर के अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया,सचिव राजेंद्र बंबोरिया ,शिखर पगारिया, सुशील पगारिया, अनिल बेगानी, संजय बेगानी,राहुल जैन, सुंदर जैन,व बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे सहित समाज जन उपस्थित थे। महावीर जिनालय विकास नगर ट्रस्ट अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया ने व्यक्त किया।
...