मंदसौर। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर शहर सहित जिले में विभिन्न स्थानों से एकता दौड़ आयोजित की गई। इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, नर्सिंग छात्राओं सहित नागरिकों ने भाग लेकर एकता का संदेश दिया। जिला प्रशासन मंदसौर, नेहरू युवा केंद्र एवं खेल और युवा कल्याण विभाग मंदसौर द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ की। सोमवार सुबह 8 बजे मुख्य अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसाैदिया व कलेक्टर गौतम सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेच्यू बीपीएल चौराहा से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए श्री कोल्ड और वहां से वापसी सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा पर समाप्त हुई।
एसपी अनुराग सुजानिया, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, नेहरू युवा केंद्र के दारा सिंह, जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी अशोक शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। इसके बाद राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस दौड़ में विजेता महिला प्रतिभागी प्रथम प्रमिला सजनवार, द्वितीय मनीषा बामनिया, तृतीय ग्रीष्मा यादव, पुरुष वर्ग में प्रथम शिवराज सिंह, द्वितीय श्रवण सिंह, तृतीय लखन सेन रहे। इन विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कलेक्टाेरेट व पीजी कॉलेज में दिलाई शपथ
कलेक्टर ने सुशासन भवन मंदसौर में अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा एवं सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं, पीजी कॉलेज में भी शपथ दिलाई गई। प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.के. सोहोनी ने समस्त शैक्षणिक स्टाफ, कर्मचारियों व छात्रों को राष्ट्र की एकता व अखण्डता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय एकता दिवस का महत्व बताया
दलौदा। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर दलौदा थाने द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार ने छात्रों, मलखंभ के विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व बताते हुए थाना से शासकीय उमावि दलौदा व खेल मैदान तक कदमताल की।
राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए
सुवासरा। थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय ने रन फ़ॉर यूनिट का आयोजन किया। स्टाफ सहित नागरिकों व छात्रों ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। सभा चौक से प्रारंभ हुई रन फोर यूनिटी मार्गों से गुजरते हुए समाप्ति पर पुनः सभा चौक पहुंची।
सामूहिक रूप से शपथ ली
नगरी| राष्ट्रीय एकता दिवस पर नप कार्यालय में राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सुरक्षा के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली गई। नप अध्यक्ष संगीता- घनश्याम बग्गड़, सीएमओ धर्म चंद जैन, लेखापाल बद्रीलाल प्रजापत सहित समस्त कर्मचारी एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।
विजेताओं काे किया पुरस्कृत
भावगढ़। नगर में पुलिस प्रशासन ने आयोजन किया। स्वामी विवेकानंद स्कूल कस्बा भावगढ़ व शासकीय उमावि भावगढ के मैदान पर बच्चों की दौड़ कराई गई व पुरस्कार वितरण किया गया। प्रथम पुरस्कार सागर पिता अमृतलाल बत्रा भावगढ़, द्वितीय पुरस्कार मंगल पिता हरपाल सिंह निवासी हरचंद व तृतीय पुरस्कार नारायण पिता पप्पू लाल मीणा निवासी बालोदिया को दिया गया।