नीमच। मन्दसौर जिले में सम्पन्न हुई तीन दिवसीय 38 वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडों एवं 15 वीं पुमसे प्रतियोगिता में नीमच ग्वाल टोली के खिलाडी ग्वाला विनीत सुराह ने गोल्ड मैडल हासिल किया।
मंचासीन अतिथियों में शहर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, व्हाय डी नगर थाना प्रभारी सन्दीप मंगोलिया, पूर्व व्हाय डी नगर थाना प्रभारी धर्मेश यादव, मन्दसौर नीमच जिले के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, मध्य प्रदेश ताईक्वांडों संघ के अध्यक्ष गौतम लस्करी, सचिव गगन कुरील ने ग्वाला विनीत सुराह को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह जानकारी सुनील हीवे ने दी।