मंदसौर। जिला वालीबॉल एसोसिएशन के 7 खिलाड़ियों का चयन 48वीं जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग की जोनल टीम में हुआ। मप्र वालीबॉल एमेच्योर एसोसिएशन के तत्वावधान में सागर वालीबॉल कॉर्पोरेशन द्वारा 48वीं राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका जोनल वालीबॉल प्रतियोगिता 2 से लेकर 5 नवंबर तक सागर में आयोजित की जा रही है। इसमें उज्जैन संभाग की जोनल टीम में जिला वालीबॉल एसोसिएशन की बालिका वर्ग में निशा वाघेला, ललिता माली, सलोनी चाड़ाेलिया, वर्षा माली, सुहानी चाड़ाेलिया, हर्षिता डोडिया, चांदनी माली शामिल रहेंगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सूरज कुंवर का चयन दलौदा| शासकीय कॉलेज की छात्रा सूरज कुंवर का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। क्रीड़ा अधिकारी रजाक मेव फरोश ने बताया बीते दिनों महिला कबड्डी जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गरोठ कॉलेज में हुआ था। इसमें चयनित सूरज कुंवर नागदा जिला उज्जैन में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इसमें वे मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।