KHABAR : जीरन के विद्यार्थियों को अगले शिक्षण सत्र से मिल सकेगी नवीन महाविद्यालय भवन की सौगात, छात्रों का सपना होगा जल्दी ही साकार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 2, 2022, 6:21 pm Technology

नीमच। क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार ने तहसील मुख्यालय जीरन मे तैयार होने जा रहे नवीन महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया तथा संबंधित ठेकेदार से चर्चा की व मौके पर मौजूद इंजीनियर से कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया तथा उम्मीद है कि अगले शिक्षण सत्र मे छात्र छात्राओं को नवीन महाविद्यालय भवन का लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि विधायक परिहार ने जीरनवासियों की मांग पर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से निरंतर पत्राचार व भेंट कर नवीन महाविद्यालय भवन हेतु 8 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिला कर व बाद मे भूमिपूजन करा कर तत्काल कार्य भी शुरू करवा दिया था। विधायक परिहार ने नवीन महाविद्यालय भवन मे चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया तथा दूरभाष पर ही ठेकेदार आर पी गुप्ता से चर्चा की तथा अगले शिक्षण सत्र से पहले तक नवीन महाविद्यालय भवन पूर्ण करने की बात कही जिस पर गुप्ता ने उन्हें आश्वस्त किया है कि नये शिक्षण सत्र से पूर्व भवन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा,,मौके पर मौजूद इंजीनियर कृष्णा गुप्ता से चर्चा करने पर उन्होंने परिहार को बताया कि महाविद्यालय परिसर की बॉउंड्रीवाल का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष बचे कार्य को भी शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा ,वर्तमान में छत भराई का काम गति से हो रहा है विधायक परिहार ने चल रहे निर्माण कार्य की गति व गुणवत्ता पर संतोष भी व्यक्त किया। विधायक परिहार का कहना है कि जीरनवासियों का सपना था नवीन महाविद्यालय भवन का जो अब जल्दी ही पूर्ण होने वाला है तथा अगले शिक्षण सत्र से जीरन व आसपास के छात्र छात्राओं को शिक्षण कार्य की सुविधा मिल सकेगी ,क्षेत्रवासियों के लिये यह एक महत्वपूर्ण सौगात है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });