नीमच। अग्रवंशी परिवार ने तीन दिवसीय तुलसी विवाह उत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसकी शुरुआत बुधवार को शहर के कमल अग्रसेन भवन में मेहंदी की रस्म कार्यक्रम के साथ की गई। इसमें परिवार की करीब 80 महिलाओं और पुरुषों ने अपने हाथों पर विवाह के अंतर्गत मेहंदी बनवाई।
जिसके बाद कमल अग्रसेन भवन में महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। अग्रवंशज परिवार के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की श्रंखला में आज गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे गणपति स्थापना की गई । व दोहपर पश्चात बारादरी अग्रवाल पंचायत भवन से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसका समापन नरसिंह मंदिर पर किया गया।
वहीं शाम 6:00 बजे सगाई एवं तिलक दस्तूर का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा और रात्रि में महिला संगीत का कार्यक्रम भी कमल अग्रसेन भवन में आयोजित होगा।