नीमच। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की कड़ी में आज नगर पालिका द्वारा स्थानीय टाउन हॉल परिसर में सफाई मित्रों का प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें नीमच को नंबर वन बनाने के लिए सफाई मित्रों को प्रशिक्षण भी दिया गया, साथ ही 6 मिनट की वीडियो क्लिप भी दिखाई गई और उनका सम्मान भी किया गया।
वही कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात लगभग 15 से 20 महिला सफाई कर्मी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि हम विगत लंबे समय से नगर पालिका सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य कर रहे हैं। नगर पालिका द्वारा हमें सफाई उपकरण भी समय पर नहीं दिए जाते हैं। ऐसे में नीमच नगर पालिका को सफाई के मामले में नंबर वन कैसे बनाया जाए, इसके अतिरिक्त सफाई कर्मियों को समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता और अधिकतर सफाई कर्मचारी लंबे समय से कच्चे में काम कर रहे हैं जिन्हें केवल आश्वासन दिया जाता है। कि उन्हें समय आने पर परमानेंट कर दिया जाएगा।
इस मामले में नीमच विधायक ने बिगड़ते हालात को देखते हुए मामला संभाला और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा और खुद विधायक को लिखित में आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ।