KHABAR:- अपने अधिकारों को जानेंगी महिलाएं, तभी होंगी सशक्त, नई रोशनी योजना के तहत महिला सशक्तिकरण विषय पर जाजू कन्या महाविद्यालय में हुआ वेबिनार, पढ़े खबर

MP 44 NEWS May 21, 2024, 10:55 am Technology

नई रोशनी कार्यक्रम के अंतर्गत सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच एवं 5 मध्य प्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी के संयुत तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का शुभारम्भ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के डबकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण एक बहुआयामी व ज्वलंत मुद्दा है जिसमें पंचायत स्तर से लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ तक की संस्थाएं प्रयासरत है इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि जब महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागृत होंगी, तभी नारी शक्ति का वास्तविक सशक्तिकरण होगा। वेबीनार की मुख्य वक्ता डॉ प्रतिभा कालानी ने रक्षा सेवाओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत विचार व्यक्त किए और रक्षा सेवाओं की कुछ प्रेरक महिला व्यक्तित्व के उदाहरण देकर छात्राओं को प्रेरित किया । वेबीनार में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व छात्राएं साथ ही साथ पीजी कॉलेज और नीमच जिले के एनसीसी कैडेट्स व एनसीसी इकाई का स्टाफ भी मौजूद रहा । वेबीनार का ऑनलाइन संचालन प्रोफेसर हीरसिंह राजपूत एवं धन्यवाद डॉ हिना हरित के द्वारा ज्ञापित किया गया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });