नीमच,शिक्षा के संस्कारों से ही व्यक्ति जीवन में हर क्षेत्र में सफलता के शिखर को प्राप्त करता है। शिक्षा के विकास में समाज जनों की भागीदारी राष्ट्र विकास का प्रथम प्रवेश द्वार है।
शिक्षा के बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है। यह बात वरिष्ठ समाज सेवी साहु सत्यनारायण नरेला ने कही। वे नीमच जिला मुख्यालय के समीप हिंगोरिया माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा कक्षा के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह चाबी है जिससे हर समस्या का ताला खुल सकता है। शिक्षा से व्यक्ति कठिन से कठिन कार्य को सरलता पूर्वक पुरा कर सकता है।
जिला मुख्यालय के समीप हिंगोरिया रेलवे फाटक स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्व. साहु मिश्रीलाल, कमलाबाई नरेला की पावन स्मृति में सत्यनारायण, राम प्रकाश,
शिव शंकर, शत्रुघ्न नरेला परिवार जनों द्वारा 3लाख75हजार की लागत से एक कक्षा कक्ष भवन आलमारी फर्नीचर सहित निर्माण करवा कर सोमवार सुबह 10 बजे भवन की चाबी विद्यालय प्रशासन को सोप कर लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर अतिथियों में साहु समाज उदयपुर के पुर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश नरवरिया, कृष्ण चंद्र नरेला, शासकीय माध्यमिक विद्यालय
की पूर्व प्रधानाध्यापिका लतिका अग्रवाल, वर्तमान प्रधानाध्यापिका नीतू शर्मा, शिक्षिका सादीका खान ,शालू जायसवाल ,बीना बनोधा, जन शिक्षक इंदर सिंह शक्तावत , राजकुमार नरेला हिंगोरिया वाले
पूर्व सरपंच सुरेश नागदा, मुकेश नागदा, जगदीश भाई, ललित ग्वाला, निर्मल देव नरेला, जाट श्रवण नागदा मांगीलाल नागदा ,मेहर सिंह जाट सुरेश बैरागी, चंचल नागदा, शिक्षक सत्यनारायण राठौर सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।