जावरा में एक युवक ने अनजान लड़की की बातों में आकर लाखों रुपए गंवा दिए। युवक के साथ सायबर फ्रॉड हुआ। एक-एक करके युवक ने उसे 4 लाख रुपए फोन-पे के माध्यम से भेज दिए।
दरअसल जावरा के गोंदी धर्मसी गांव का रहने वाला अंकित पाटीदार डेयरी संचालित करता है। वह 12वीं तक पढ़ा है। युवक को अनजान लड़की और उसके साथी ने कॉल करके झांसे में लिया। युवक को लकी ड्रॉ में आई-फोन मोबाइल जीतने का लालच दिया। और 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। युवक को जब भनक लगी कि उसके साथ बहुत फ्रॉड हो गया, तब जाकर उसने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत कराई। ढोढर चौकी पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी की लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गई है।
1 महीने तक जाल में फंसा रहा युवक
युवक अंकित पाटीदार ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ाई के बाद गांव में डेयरी संचालित करता हैं। पिछले 5 सितंबर को उसके नंबर पर एक लड़की का कॉल आया, जिसमें कहा कि आपको लकी ड्रा में महंगा मोबाइल खुला है और इसके लिए उसे कुछ रुपए जमा करना पड़ेंगे। इसके बाद लड़की के साथी का फोन आने लगा। सबसे पहले उन्होंने 3 हजार रुपए जमा करवाएं। इसके बाद अलग-अलग आईडी बनाने व अन्य बातों में उलझाकर मोबाइल से रुपए डलवाते रहे। इस तरह से 1 माह में करीब 4 लाख की राशि झांसा देकर मोबाइल के माध्यम से अपने खाते में डलवा ली। इसके बाद युवक को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो पुलिस में शिकायत की हैं। युवक का कहना है कि अभी भी मेरे पास उनके फोन आ रहे हैं। पुलिस ने मोबाइल नंबर 9718860884 से आए कॉल के आधार पर अज्ञात व्यक्ति पर IPC की धारा 420 में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।
ढोढर चौकी प्रभारी राकेश मेहरा ने बताया कि युवक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए साइबर एक्सपर्ट की भी सहायता ली जाएगी। अन्य लोगों को इस तरह की कॉल आने पर सतर्क रहना चाहिए।