नीमच। रविवार को जिले में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए जिले में लगभग 14 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 4 हजार 179 दर्ज हुए। इनमें से 3 हजार 869 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया।
केंद्राध्यक्ष राधेश्याम धाकड़ ने बताया कि आज जिले में राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें 14 केंद्र बनाए गए थे और इन केंद्रों पर 4 हजार 179 बच्चे दर्ज हुए थे। जिसमें से 3 हजार 869 बच्चो ने चयन परीक्षा में भाग लिया। वहीं 310 बच्चे अनुपस्थित रहे। यह चयन परीक्षा आठवीं के बच्चों के लिए रखी गई थी।
चयन परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से कक्षा बारहवीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रु के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलेगी। उनमें से भी यदि कोई छात्र फेल हो जाते हैं तो उनको छात्रवृत्ति नहीं दी जाती। यह छात्रवृत्ति 4 वर्ष तक 48 हजार रुपए के रुप में बच्चों को मिलती है।