KHABAR : इंटर नेशनल सिँधी समाज संगठन ने प्रतिभावान वियर्थियो का किया सम्मान, शील्ड एवं प्रसंशा-पत्र से किया सम्मानित, पढ़े खबर

MP44 NEWS June 30, 2024, 2:10 pm Technology

नीमच। सिंधी समाज की समाज सेवी संस्था "इंटर नेशनल सिँधी समाज संगठन" द्वारा स्थानीय भाग्येश्वर महादेव मंदिर परिसर में शनिवार, दिनांक 29 जून 2024 को सांयकाल 5:00 बजे सिंधी समाज के प्रतिभावान वियर्थियो का सम्मान किया गया। कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं की परीक्षा में 80% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण समाज के होनहार विद्यार्थी रिद्धि मोटवानी, दीपेश तोलानी, महक लालवांनी, ऐश्वर्या उदासी, चिराग मूलचंदानी, दिव्य मूलचंदानी, लिनीषा आहूजा, पूजा पुर्सवानी, मनन रामचंदानी, साहिल लालवांनी एवं यशिका परियानी को शील्ड एवं प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया। उक्त जानकारी देते हुए ISSS अध्य्क्ष दिव्या लालवांनी ने बताया कि कार्यक्रम में सचिव कोमल भाग्यवानी, रुक्मणी जेसवानी,अंजली आसवानी, मीनू लालवांनी, वैशाली परियानी, पायल लालवांनी, लाजवंती अंदानी, काजल धामेचा, मोनिका पाहुजा, मीना फुलवानी सहित संगठन से सभी सदस्य एवं समाजजन उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन मीनू लालवांनी ने किया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });