KHABAR : भगवान का रूप होते डॉक्टर,उनका सम्मान सभी का कर्तव्य है-प्रदीप अग्रवाल, शहर में स्थित गोमाबाई नेत्रालय में मनाया गया डॉक्टर दिवस, हुआ सम्मान, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 2, 2024, 8:19 pm Technology

नीमच । डॉक्टर भगवान का रूप होते है, उनका सम्मान करना सभी का कर्तव्य है । मनुष्य जीवन में बीमारी आने पर डॉक्टर ही उससे बाहर निकलने का सशक्त माध्यम होता है । डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टर अपने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से मरीज और घायलों की जान बचाने के लिए ग्रहण संकल्प के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करें तो उनका जीवन सफल हो सकता है । यह बात बतौर संस्था के ट्रस्टी प्रदीप अग्रवाल ने कही । वे सोमवार शाम को गोमाबाई नेत्रालय में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा में अनेक कठिनाई आती है । व्यक्ति घर परिवार को भी समय नहीं दे पiता है, लेकिन मरीजों की जान बचाने का पुण्य कर्म अवश्य करता है । चिकित्सक त्याग का पद होता है । इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सीइओ डी.सुब्रमण्यम ने कहा कि राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस भारतरत्न डॉ.बिधानचंद्र राय द्वारा सेवा कार्यों की याद में मनाया जाता है । साथ ही उन्होंने इस दिन के महत्व को विस्तार से प्रतिपादित किया। इस मौके पर मेडिकल डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ मुद्रा पाठक ने भी संबोधित किया। । स्टाफ ने काव्य रचना प्रस्तुत करते हुए चिकित्सको के सेवा में त्याग के महत्व को प्रतिपादित किया। सीनियर कंसलटेंट डॉ रेवा कनाश ने कहा कि अस्पताल को चलाने में डॉक्टर के साथ अन्य सभी स्टॉफ का भी सहयोग होता है । कार्यक्रम का प्रारंभ भारत रत्न डॉ. बिधानचंद्र राय के स्मरण से हुआ। इसके बाद मंचासीन ट्रस्टी व अन्य गणमान्यजनों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अस्पताल स्टॉफ सदस्य मौजूद थे। अंत मंे केक काटकर डॉक्टर डे सेलीब्रेट किया गया। *वीडियो फिल्म व लघु नाटिका से बताया डॉक्टर का महत्व-* कार्यक्रम के दौरान 20 मिनिट की एक वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। जिसमें डॉक्टर बनने के कठिन परिश्रम से लेकर उपलब्धि मिलने तक के सफर को बताया। फिल्म में कुछ डॉक्टर परिवारों से जुड़ी कहानी शामिल की गई। इसके अलावा स्टॉफ सदस्यों द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से भी डॉक्टर के महत्वके बारे मंे विस्तार से बताया गया। *डॉक्टरों के सम्मान से हुई दिन की शुरूआत-* चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए 1 जुलाई यानी डॉक्टर दिवस कॉफी महत्वपूर्ण होता है। गोमाबाई नेत्रालय में भी डॉक्टर दिवस पर दिन की शुरूआत संस्था में सेवारत सभी डॉक्टरों के सम्मान के साथ की गई। इसके बाद नेत्रालय में ओपीडी व अन्य काम शुरू हुए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });