नीमच। प्रदेश के 55 हज़ार के साथ ही नीमच जिला मुख्यालय पर भी विद्युत पेंशनरो ने अपनी न्यायोचित मांगों का निराकरण को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन की तैयारी कर ली है। जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भूपालसिंह राठौड़, नीमच जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी, सचिव सूरजमल आर्य, फैमिली पेंशनर जिलाध्यक्ष श्रीमती श्यामादेवी विश्वकर्मा, सचिव भंवरबाई गुर्जर, रफीक मोहम्मद मंसूरी, देवीलाल हाड़ा, घीसालाल जोशी, उपाध्यक्ष भेरूलाल शर्मा, ओमप्रकाश सोलंकी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की विद्युत पेंशनर्स अपनी मांगों के निराकरण के लिए निरंतर शासन/ कंपनी प्रशासन से अनुनय, विनय, ज्ञापन धरना आदि माध्यमों से निराकरण किए जाने का अनुरोध पेंशनर्स एसोसिएशन के माध्यम से करते आ रहे हैं, परंतु पेंशनर्स की निरंतर उपेक्षा की जा रही है। विद्युत मंडल से विद्युत कंपनियां बनाते समय यह आश्वस्त किया गया था कि विद्युत कर्मियों व पेंशनर्स की सेवा शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं होगा व राज्य शासन के अनुरूप सारी सुविधाएं व आदेश विद्युत कंपनियों को भी दिया जाएगा। परंतु बड़े दुख व निराशा का विषय है की उनकी न्यायोचित मांगों का निराकरण नहीं हो पा रहा है इससे पेंशनर्स में घोर असंतोष व शासन के प्रति रोष व्याप्त है तथा वे आर्थिक तंगी, बदहाली का जीवन भी जी रहे हैं अगर सरकार व कंपनी प्रशासन ने विद्युत पेंशनरों को मांगो का निराकरण नहीं किया अन्यथा की स्थिति में विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन संपूर्ण प्रदेश सहित नीमच में भी जिला मुख्यालय पर दिनांक 14 नवंबर 2022 से क्रमबद्ध शांतिपूर्ण आंदोलन प्रारंभ करेगा। इसके तहत दिनांक 14 नवंबर को प्रत्येक कंपनी मुख्यालय/ क्षेत्रीय/ मुख्यालय पर प्रातः 11:00 से साईं काल 6:00 बजे तक क्रमिक अनशन धरना प्रदर्शन आम सभा करेंगे। एवं तब तक भी मांगे नहीं मानी जाने पर दि•24 नवंबर 2022 को राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के साथ एकजुट होकर संपूर्ण प्रदेश के विद्युत पेंशनर्स एवं राज्य पेंशनर्स द्वारा एक विशाल विरोध रैली भोपाल में आयोजित कर शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर विरोध प्रकट किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन व कंपनी प्रशासन की होगी। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भूपाल सिंह राठौड़, नीमच जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी, सचिव सूरजमल आर्य, फैमिली पेंशनर जिलाध्यक्ष श्रीमती श्यामा देवी विश्वकर्मा, सचिव भंवर बाई गुर्जर, रफीक मोहम्मद मंसूरी, देवीलाल हाड़ा, घीसालाल जोशी, उपाध्यक्ष भेरूलाल शर्मा, ओमप्रकाश सोलंकी ने सभी पेंशनर साथियों से अनुरोध है कि दिनांक 14 नवंबर 2022 को व्रत कार्यालय नीमच पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे एवं अपनी एकता परिचय देवें। ये है प्रमुख मांगे - (1)-सर्व प्रथम विद्युत पेंशनर्स को राज्य पेंशनर्स के अनुरुप 6% एवं केंद्र के समान 38% तथा समय-समय पर की जा रही महंगाई राहत में वृद्धि केंद्रीय दर से अभिलंब स्वीकृति हेतु कंपनी प्रशासन को आदेशित किया जाए (2)- छ्ट्वे वेतनमान का 32 माह का एवं सातवें वेतनमान का लंबित 27 माह के एरियर्स का भुगतान शीघ्र किया जावे। (3)-पेंशनर्स को आयुष्मान योजना/ पेंशन बीमा योजना/केश लेश योजनाओं से जोड़ा जाए। एवं केंद्र शासन के अनुरूप ₹1000 प्रति माह चिकित्सा भत्ता दिया जाए। (4)-मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ का पुर्ननिर्माण अधिनियम की धारा 49 को अविलंब विलोपित किया जाए। (5)-पेंशनर्स को वर्तमान में 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20% की वृद्धि की जाती है, जो कि माननीय सुप्रीम न्यायालय निर्णय के परिपेक्ष में 79 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही प्रदान की जाए। हिमाचल सरकार के अनुरूप सेवानिवृत्ति के पश्चात प्रति 5 वर्ष मैं पेंशन की बढ़ोतरी की जाए। (6)- प्रतिवर्ष 30 जून को सेवनिवर्त पेन्सनर्स को न्यायालय के आदेश के परिपालन में एक अतिरिक्त इन्क्रीमेंट प्रदान किया जाये। (7)-माह सितम्बर 2022 की पेन्सन 1ता.के स्थान पर 7 से 10 दिन तक की देरी से दिये जाने की घटना की पुनरावर्ती न की जाये व प्रतिमाह की आखिरी तारीख को पेंशन को भुगतान किया जाए (8)-नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। (9)25% फ्री बिजली सुविधा पुन:बहाल की जाये। (10) सातवें वेतनमान की विसंगति 4400 ग्रेड पे स्केल को अग्रवाल समिति की सिफ़ारिश पर राज्य शासन के अनुरूप विधुत कर्मियों/पेंसनर्स को भी उसका लाभ दिया जाये । (11) 2 वर्ष से लंबित जीटीआईएस,जी एस एल आई एवं कंप्यूटेशन का भुगतान शीघ्र किया जाये। (12) केंद्र के पेंशन नियम के अनुरूप पेंशन नियम -1976 में संशोधन कर अविवाहित,विधवा, तलाकशुदा पुत्री को आजीवन परिवार पेंशन भुगतान आदेश शीघ्र जारी की जाए।