KHABAR : जिले में आज तेज और मूसलाधार बारिश के आसार, अब तक औसत नीमच में 193.0 मिलीमीटर, मनासा में 193.0 मिमी, जावद में 208.0 मिमी बारिश दर्ज, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 6, 2024, 11:17 am Technology

नीमच जिले में गुरुवार शाम से बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते शहर के इलाकों में जल जमाव के हालात भी देखे गए हैं। वहीं बारिश से अब तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को जिले के कई स्थानों पर रुक-रुक के बारिश होती रही। शनिवार को भी जिले के कई इलाकों में तेज और मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। मौसम जानकारों के अनुसार वर्तमान में दो सिस्टम एक्टिव है। वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन, वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स, और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में बारिश का दौर बना हुआ है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार वर्तमान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से एमपी में भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। इस कारण पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अगले कुछ दिन तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। एक ओर नया सिस्टम एक्टिव होने से अगले 8 से 9 जुलाई के दौरान फिर से तेज और मूसलाधार बारिश होगी। सीजन में 198 मिमी बारिश हो चुकी इस सीजन में 6 जुलाई सुबह 8 बजे तक औसत 198.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। नीमच में 193.0 मिलीमीटर, जावद में 208.0 मिमी, मनासा में 193.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 6 जुलाई सुबह तक 24 घण्टे में जिले में औसत 10.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष 6 जुलाई तक जिले 262.6 मिलीमीटर वर्ष दर्ज की गई थी। वहीं, शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को जिले का अधिकतम 28.5 डिग्री सेल्सियस ओर न्युनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });