KHABAR : लोगों को न्याय दिलाने वाले जिले के वकील खुद नारेबाजी करते आए नजर, टीन शेड हटाने के विराेध में शुरू की हड़ताल, आज लोक अदालत का भी करेंगे बहिष्कार, पढ़े खबर

MP44NEWS November 12, 2022, 11:04 am Technology

मंदसौर। लोगों को न्याय दिलाने वाले जिले के वकील शुक्रवार को खुद नारेबाजी करते नजर आए। अभिभाषक संघ का अारोप है कि एक वकील का टीन शेड अवैध बताते हुए राताेरात हटवा दिया गया। विरोध के चलते शुक्रवार को पूरा दिन अभिभाषकाें ने न्यायालयीन कार्य नहीं किया अाैर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। शनिवार को होने वाली नेशनल लोक अदालत का भी अभिभाषक बहिष्कार करेंगे। इसके चलते हजारों समझौता योग्य लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पाएगा।

जानकारी के अनुसार पेयजल टंकी के समीप और कोर्ट सेक्शन 2 व 3 के सामने अभिभाषक पंकजकुमार वेद व पत्नी रानू वेद ने बैठक के लिए टीन शेड लगाया था। यही से वे काम कर रहे थे। पंकजकुमार का अारोप है कि शेड को अवैध बताकर हटाने की बात कही जा रही थी। इसके बाद रातोरात टीन शेड गायब करा दिया। इसकाे लेकर शुक्रवार को अभिभाषक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करते हुए दिनभर न्यायालयीन कार्य से विरत रहे। साथ ही शुक्रवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का भी बहिष्कार कर दिया। अभिभाषक संघ का कहना है कि जब हमारे साथ ही अन्याय किया जा रहा है तो हम किसी और का सहयोग कैसे कर सकते हैं। हड़ताल के कारण 5 हजार में से 1 हजार प्रकरण निपटना भी मुश्किल
अभिभाषक संघ अध्यक्ष पंवार ने बताया कि शहर के 700 सहित जिले के 1200 से अधिक वकील हड़ताल पर रहेंगे। समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदाेलन जिला व संभाग लेवल पर ले जाएंगे। निराकरण नहीं होने पर प्रदेश स्तर पर भी अांदाेलन करेंगे। नेशनल लोक अदालत में 5 हजार से अधिक प्रकरण रखे जाएंगे। इसमें 1 हजार प्रकरण निपटाना भी मुश्किल हैं। सिर्फ बिजली कंपनी के मामले निपटेंगे, इसमें भी इन्होंने पूर्व में ही प्री- लिटिगेशन कर दिया है। मारपीट, मोटर-व्हीकल और सिविल सहित अन्य प्रकरण नहीं निपटेंगे।

अभिभाषक पंकजकुमार वेद ने बताया रोज नए वकील आ रहे हैं। सालभर में 100 वकील नए सामने आए। ये कोर्ट आएंगे तो कहां बैठेंगे। हमें कहा जाता है कि प्रैक्टिस करना है तो घर से करो। आरोप लगाते हुए कहा कि ना कोई सूचना पत्र दिया, ना ही कोई प्रक्रिया और रातोरात ही टीन शेड गायब कर दिया। यह तो कोर्ट परिसर में ही टीन शेड के चाेरी होने का मामला है। जबरन या रात में टीन शेड हटाने की बात पूरी तरह गलत : मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश
विरोध के चलते अभिभाषक संघ ने नेशलन लोक अदालत का भी बहिष्कार किया है। इसके चलते समझौता योग्य हजारों प्रकरणों का निराकरण नहीं होकर अटक जाएंगे। मामले में मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत सिंह ने बताया कि कुछ अधिवक्ताओं ने नवीन शेड लगाने का प्रयास किया। इसको लेकर नाजिर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने रोका है। जबरन या रात में टीन शेड हटाने की बात गलत है। अभिभाषकों से अपील है कि वादकारियों के हित में सस्ता, सुलभ न्याय नेशलन लोक अदालत के माध्यम से दिलाने में सहयोग करें।

नीमच, रतलाम सहित अन्य जगह पर भी हड़ताल करेंगे
अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार ने बताया कि मामले को ईगो पर लेकर रातोरात किसी से टीन शेड तुड़वा दिया। सामान का भी पता नहीं चल पाया है। एेसे में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। नेशनल लोक अदालत का भी बहिष्कार किया जाएगा। पूरे जिले के अभिभाषक कार्य से विरत रहेंगे। नीमच, रतलाम सहित अन्य जगहों पर भी हड़ताल शुरू करेंगे। पहली बार है जब अभिभाषकों ने इस तरह विरोध शुरू किया है। वाहन स्टैंड की नीलामी को लेकर भी उठाए सवाल
कोर्ट परिसर में वाहन नीलामी को लेकर भी विवाद छिड़ गया है। अभिभाषक संघ का कहना है कि कोर्ट परिसर में वाहन स्टैंड की नीलामी का क्या काम है। वकील तो पैसे देने से रहे, ऐसे में पक्षकारों को ही मजबूरन पैसा देना होगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });