KHABAR : जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक हुई, कलेक्‍टर बोले- गौ-समाधि निर्माण के लिए स्‍थान चिह्नित करें, सूचना बोर्ड भी लगवाएं, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 8, 2024, 7:16 pm Technology

नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में गौशाला संचालक गौशाला के पास मृत पशुओं के समुचित निपटान के लिए गौ-समाधि निर्माण के लिए स्‍थान चिह्नित करें और वहां गौ-समाधि संबंधित सूचना बोर्ड लगवाएं। पशुपालन विभाग इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें। उपखण्‍ड स्‍तरीय पशु कल्‍याण समितियों और गौशाला संचालकों की बैठकें नियमित रूप से हों। गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर गौवंश के लिए आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय पशु कल्‍याण समिति एवं जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, उप संचालक पशुपालन डॉ.के.के.शर्मा, डॉ.ए.आर.धाकड एवं डॉ.राजेश पाटीदार, अन्‍य पशु चिकित्‍सक, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्‍टर एवं एसपी ने नगर पालिका नीमच को निर्देश दिए कि शहर में सड़कों पर झुण्‍ड में बैठने वाले पशुओं को हटाकर गौशालाओं में भिजवाएं। पशुपालकों की बैठक कर सुनिश्चित करें कि कोई भी पशु सड़कों पर ना बैठे, ना घूमें। कलेक्‍टर ने नगर पालिका नीमच को सड़क, मोहल्‍लेवार दल बनाकर पशुओं को सड़कों, मुख्‍य मार्गों से हटाकर गौशालाओं में छोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने श्‍वानों पर नियंत्रण के लिए भी प्रभावी कार्रवाई करने तथा श्‍वानों को भी पकड़कर अन्‍य दूरस्‍थ स्‍थानों पर छोड़ने की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए। बैठक में पशु कल्‍याण समिति को होने वाली आय एवं व्‍यय की समीक्षा की गई तथा पशु कल्‍याण के उद्देश्‍य से पशु पंजीयन, उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, शल्‍यक्रिया, गर्भ परीक्षण, पशु स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण, प्‍लास्‍टर आदि की दरें संशोधित कर बढ़ाने का निर्णय भी लिया। बैठक में समिति सदस्‍यों ने भी महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });