नीमच. सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं सुप्रसिद्ध आर्य- समाजी चिंतक ,लेखक जगदीश प्रसाद हरित गिरदौड़ा का अमृत महोत्सव 9 जून पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर कानाखेड़ा रोड पर मनाया जाएगा इस अमृत महोत्सव में उनके द्वारा लिखित एवं डॉ सुरेंद्र शक्तावत द्वारा संपादित पुस्तक 'आर्य समाज नीमच प्रमाणों के दर्पण में 'का विमोचन वैदिक संसार इंदौर के संस्थापक डॉ सुखदेव शर्मा द्वारा किया जाएगा विमोचन समारोह में भानपुरा से डा. प्रद्युमन भट्ट लोक साहित्यकार डा. पूरण सहगल एवं इतिहासकार डॉ. सुरेंद्र शक्तावत पुस्तक पर विचार व्यक्त करेंगे। यह जानकारी देते हुए जगदीश प्रसाद हरित अमृत महोत्सव समिति के संयोजक हरीश मंगल ने बताया कि अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आर्य समाज नीमच ,आर्य वीर दल नीमच ,संस्कृत भारती, , साहित्यिक सामाजिक संस्था अभिव्यक्ति, इतिहास संकलन समिति जिला नीमच अखिल भारतीय साहित्य परिषद नीमच जिला लेखक संघ नीमच द्वारा आपका अभिनंदन किया जावेगा।