KHABAR : एक रोजा अजिमुश्शान प्रोग्राम व जिक्रे इमाम ऐ हुसैन आयोजन हुआ, पढ़े खबर

MP44 NEWS July 11, 2024, 8:18 pm Technology

जावद। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी परम्परागत तरीके से हजरत गुन्दी वाले सरकार के आस्ताना-ए-ओलिया पर जिक्र इमाम हुसैन व परचम कुशाई का प्रोग्राम किया गया। जिसमे बाद नमाजे जौहर परचम ए ईमाम हुसैन बड़ी शानो-शौकत के साथ मोचियान मस्जिद गूंदी वाले सरकार के आस्ताने से शुरू हुआ जो आदर्श मोहल्ला, पोस्ट आफिस, नीमच दरवाजा, शास्त्री मार्केट होता हुआ पुनः गूंदी वाले सरकार के आस्ताना पर पहुंचा। दरगाह हजरत गुन्दी वाले सरकार के आस्ताना-ए-ओलिया पर चादर पेश की गई एवम अलम भी पेश किया गया साथ ही अमनों सुकून के लिए दुआएं की। आयोजन में बाहर से आए मेहमान मुबारिक पहलवान नीमच (उस्ताद गंगादीन अखाड़ा), बुन्दु भाई (उस्ताद गन्गादीन अखाड़ा), चांद चाचा (मांगु चाचा), (खलिफा गन्गादीन अखाड़ा), यासीर कुरैशी, राजा, पुलिस प्रशासन से उपस्थित एस आई चौहान साहब, जावद के उस्ताद सुलेमान कुन्डलावाला, मो. अलि, मो. इरफान, हाफिज तालिब सा., मौहम्मद एजाज का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। उसी दिन बाद नमाजे ईशा जिक्रे इमाम हुसैन की महफील सजाई गई जिसमे मेहमाने खास कलन्दरी सरकार रावत भाटा से तशरीफ लाए थे व हाफिज समीर सा. (जावद) ने अपनी बुलन्द आवाज में नात ए हुसेन से समा बान्धा। आयोजन में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा, आयोजन समिति के मेंबर ऐजाज रहमानी ने सभी का आभार माना।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });