KHABAR : "श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत जाजू कन्या महाविद्यालय में चंपा के पौधे रोपे"

MP44 NEWS July 12, 2024, 8:40 pm Technology

जिला प्रशासन एवं नगर पालिका नीमच के महत्वकांशी कार्यक्रम "श्वेत हरित नीमच अभियान" के तहत श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में श्वेत चंपा के पौधे रोपे गए। इको क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम को सार्थक करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के डबकरा, जन भागीदारी अध्यक्ष श्री विजय बाफना , प्राध्यापको, समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने परिसर एवं बाउंड्री वॉल के बाहर 70 पौधे श्वेत चंपा के रोपे। बिगड़ते पर्यावरण को संरक्षित रखने एवं वातावरण को शुद्ध करने वाले तथा औषधीय गुण के कारण चंपा को जाना जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष श्री विजय बाफना जी ने छात्राओं एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ पौधारोपण की आवश्यकता को बताया। कम पानी में केवल कलम से लगने वाले एवं जल्दी वृद्धि करने वाला चंपा सफेद सुंदर एवं खुशबूदार फूलों वाला पौधा है। महाविद्यालय परिसर और बाहर इस पौधे की खुशबू वातावरण को शुद्ध रखेगी ऐसा विश्वास जताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के डबकरा ने चंपा को लगाने के फायदे समझाते हुए प्रत्येक पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी 6-6 छात्रों को सौंपते हुए उन्हें अपने घरो एवं खाली पड़ी भूमि पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के वाहन पार्किंग क्षेत्र में छाया एवं खुशबू देने के लिए प्राध्यापकों ने प्लास्टिक ड्रम में पौधे लगाकर "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के तहत अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं में उत्साह नजर आया उन्होंने पौधे रोपकर उन्हें पानी देने के साथ-साथ आगे भी देखभाल की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम का संचालन इको क्लब प्रभारी डॉ साधना सेवक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ प्रियंका ढलवानी ने किया पर्यावरण समिति सदस्यों डॉ हिना हरित, सिमरन खान, श्रीमती सुमन नागदा एवं कार्यालय स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता की। विशेष योगदान महाविद्यालय के माली श्री बाबूलाल एवं कर्मचारी श्री सोहन, कैलाश, चंदा, भोनीराम, घीसालाल, आशा मारू एवं प्रमिला का रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });